उत्तर प्रदेश के बागपत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर 15 वर्षीय किशोरी की फावड़े से हत्या कर दी गई. आरोपी मृतका किशोरी का चचेरा भाई है. हत्या के बाद उसने शव को घर में ही दफना दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी सहित तीन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. घटना का आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस ने किशोरी के शव के बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बोबढा गांव का है. यहां पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई ने नाबालिग किशोरी के सिर पर फावड़े से वार उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने घर में गड्ढा खोदकर शव को उसमें दफना दिया. घर में वारदात को अंजाम देकर जाते युवक को खेत से आती हुई किशोरी की मां ने देख लिया.