बिलासपुर | शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि भाजपा गौ रक्षक के नाम पर भक्षक बन गई है . दो वर्षों में गौ माताओं की हालत बद से बदतर हो गई है . विष्णु देव सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की गौठान योजना को बंद कर के गाय अभ्यारण्य और गौ धाम का सब्जबाग दिखाया. अफ़सोस की बात ये कि धरातल पर कोई कार्यवाही नही की गई. 850 से गायें सड़क दुर्घटनाओं में मार जा चुकी है. अपराधी अभी तक नही पकड़े गए. चारा – पानी नही मिलने से 1200 से अधिक गोवंश की मौत भूख से हो गई है. अध्यक्ष द्वय ने कहा कि गोमाता के नाम पर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा कुर्सी मिलते ही बिसरा दी है.
बीफ को भाजपा ने किया जीएसटी फ्री
डबल इंजन की भाजपा सरकार में गौ माता की दुर्दशा भाजपा की कथनी और करनी को बयां करती है , आज भारत 2014 के बाद विश्व मे ब्राजील के बाद दूसरे नम्बर का बीफ निर्यातक देश है . भाजपा ने बीफ निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी में टैक्स फ्री रखा है ताकि अधिक से अधिक गौ हत्या हो और निर्यात बढ़े. भाजपा ने एलेक्ट्रोराल बांड में बीफ कम्पनियों से 250 करोड़ का चंदा लेकर अपनी गाय प्रेम को प्रदर्शित किया है.

65 देशों में बीफ निर्यात कर रहा भारत
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि भाजपा आदर्श के नाम पर उन कामो में लिप्त है जो हिन्दू धर्म मे वर्जित है ,आज सबसे अधिक स्लाटर भाजपाशासित राज्य महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में है. अधिकांश स्लाटर कम्पनी के मालिक हिन्दू है पर कम्पनी का नाम मुस्लिम नाम पर रखा है ताकि जनता भ्रमित हो. अध्यक्ष विजय पांडेय,विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रति वर्ष बीफ निर्यात से लगभग 4.3 अरब डॉलर कमा रही है ,आज भारत 65 देशों में बीफ निर्यात कर रहा है.
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि कश्मीर में 370 धारा को हटा कर भाजपा ने गौ हत्या के लिए दरवाजा खोल दिया है . जबकि कश्मीर के राजा हरि सिंह ने ” रणवीर दंड संहिता ” लागू किया था जिसमे प्रावधान था कि जो भी गौ हत्या करेगा उसे फांसी की सजा होगी किन्तु दुर्भाग्य है कि धारा 370 के हटने के बाद उक्त दंड संहिता स्वमेव खत्म हो गया। भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठन केवल दिखावा के लिए ,जनता की सहानुभूति लेने के लिए गौ माता भक्त बने घूमते है जबकि यथार्थ कुछ और है.
Also Read – पुलिस सैलरी पैकेज बना मददगार, SSP ने सौंपा चेक कांस्टेबल के नॉमिनी को मिला एक करोड़
भ्रम फैलाने में भाजपा का जवाब नहीं
भाजपा यदि वास्तव में गौ रक्षा के प्रति संवेदनशील होती तो गाय आज भूख मरने के लिए, स्लेटर में जाने के लिए ,दुर्घटनाओं में मरने के लिए मजबूर नही होती ? विजय केशरवानी और विजय पांण्डेय ने कहा कि भाजपा किसी काम को अंजाम देने के लिए पहले नैरेटिव्ह बनाती है जैसा कि पूर्ववर्ती सरकार की गौठान ,गाय और गोबर को लेकर पूरे प्रदेश में भ्रम फैलाया गया. जबकि कांग्रेस की भूपेश सरकार की ” नरवा , गरुवा, घुरवा और बारी ” ये बदलते ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के लिए कारगर साबित हो रहे थे. अध्यक्ष द्वय ने कहा कि सनातन धर्म मे गौ माता को धर्म का प्रतीक माना है जिसमे कलयुग केवल पद जो दान के रूप में है उस एक पद को भी भाजपा खत्म करने के लिए आमादा है।

भाजपा से पूछे तीन सवाल —
- पिछले पौने दो साल में प्रदेश से गायब लगभग 5 लाख गौ वंश के बारे में विष्णुदेव सरकार स्पष्टीकरण दे?
- सरकार 108000 गौठान को पुनः शुरू करे।
- क्या 10 रुपये में एक गाय की चारा पानी की व्यवस्था हो सकती है ,जो भाजपा सरकार ने निर्धारित की है ,इसलिए पर्याप्त चारा-पानी और उनके रहने की समुचित व्यवस्था करने की मांग कांग्रेस करती है।








