बिलासपुर | छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सिम्स छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में शनिवार तड़के जमकर हंगामा हुआ. रात में ड्यूटी में तैनात डाक्टर पर शराब के नशे में धुत भीड़ ने हमला कर दिया. अचरज की बात ये पुलिस चौकी से पुलिस गायब रही. पुलिस की ग़ैरमौजूदगी में शराबियों ने जमकर हंगामा मचाया और डाक्टर पर हमला करने की कोशिश भी की. इस घटना की video अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है.
Also Read – CG NGO Scam: ऑन रिकार्ड दफ्तर, एक हज़ार करोड़ का स्कैम
शनिवार तड़के दो बजे शराब के नशे में धुत लोगों की भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर हमला करने की कोशिश की। यह सब तब शुरू हुआ जब रात तकरीबन 1:30 बजे एक मरीज को कान से खून बहने के साथ कैज़ुअल्टी ओपीडी में लाया गया. ईएनटी विभाग की एक महिला पीजी ने मरीज की जांच की और उन्हें 5-10 मिनट इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद भीड़ डाक्टर को धमकाते हुए तुरंत मरीज का इलाज करने की बात कही. इलाज नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी.
Also Read – टीचर्स वाट्सएप ग्रुप और अश्लील वीडियो
इस बीच जब अन्य पीजी वहां पहुंचे, तो भीड़ ने उन्हें भी धमकी दी और कहा कि वे सभी को मारेंगे और हंगामा करेंगे। उन्होंने आर्टरी फोर्सेप्स भी उठाया और डॉक्टरों की ओर बढ़े। इसके बाद उन्हें पुलिस चौकी ले जाया गया, लेकिन सिम्स चौकी पर कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था। एक डाक्टर ने बताया कि जब हमने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, तो उन्होंने हमें फिर से धमकी दी और हमारे फोन को तोड़ दिया। सिम्स में हंगामा के दौरान पुलिस गायब रही. मौके पर मौजूद डाक्टरों का कहना है कि जब पीजी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो वे भाग खड़े हुए।
Also Read – सशर्त पदोन्नति: राज्य सरकार का फैसला सही








