IMG_5401
CM सोरेन को मिलेगा BMW कार
Share on

दिल्ली। दिल्ली स्थित अपीलीय ट्रिब्यूनल ने प्रवर्तन निदेशालय ED को भूमि घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त की गई लग्जरी BMW X7 कार को तत्काल छोड़ने का निर्देश दिया।

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट PMLA के तहत सुनवाई के बाद अपीलीय ट्रिब्यूनल ने यह आदेश पारित किया। ट्रिब्यूनल ने कहा कि कार जैसी तेजी से मूल्य ह्रास होने वाली संपत्ति को इस अस्पष्ट आशंका के आधार पर अनिश्चित काल तक जब्त रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती। ।ट्रिब्यूनल ने ED को छह सप्ताह के भीतर वाहन को याचिकाकर्ता को सुपुर्द करने का निर्देश दिया। 2021 मॉडल की यह BMW X7 कार झारखंड भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की चल रही जांच के दौरान 29 जनवरी 2024 को सीएम सोरेन के दिल्ली स्थितआवास से छापेमारी के दौरान ED ने जब्त की थी।

Also Read – पावर प्लांट एक्सीडेंट: चार की मौत, सात सीरियस

वाहन के रजिस्टर्ड ओनर भगवानदास होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने ईडी की जब्ती कार्रवाईको चुनौती दी थी। याचिकाकर्ता कंपनी की ओर से अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि जब्ती के 21 महीने बीत जाने के बावजूद ट्रिब्यूनल कार को अपराध की आय से जोड़ने वाला कोई सबूत देने या ज़ब्ती की कार्यवाही शुरू करने में विफल रहा। अपील में कहा कि कंपनी और उसके निदेशकों को न तो ECIR में और न ही ED द्वारा दायर अभियोजन शिकायतों में आरोपी के रूप में नामित किया गया था।

Also Read – छत्तीसगढ़ को मिला Growth का Green Signal

अपने फैसले में ट्रिब्यूनल ने कहा कि ED को वाहन जब्ती को उचित ठहराने के लिए कई अवसर दिए गए, लेकिन वह उचित जवाब दाखिल करने या कार को अपराध की कथित आय से जोड़ने वाले सबूत पेश करने में विफल रहा। ट्रिब्यूनल ने ED के तर्कों को खारिज कर दिया और पाया कि न तो वाहन और न ही कंपनी का नाम अभियोजन शिकायतों में था। ट्रिब्यूनल ने सशर्त आदेश जारी किया है। अपने आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ता एक वर्ष की अवधि के लिए कार को बेचेगा या उसका निपटान नहीं करेगा और उसे चालू हालत में बनाए रखेगा। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि भविष्य में कोई नया सबूत सामने आने पर ED उचित कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा। ईडी द्वारा जब्त की गई अन्य सभी वस्तुएं, जिनमें डिजिटल उपकरण भी शामिल थे, मई में जारी आदेश के बाद से याचिकाकर्ता को लौटा दिए गए हैं।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!