बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के पीजीबीटी कॉलेज में इन दिनों एक अलग ही “क्लास” चल रही थी — किताबों की नहीं, बल्कि साड़ियों की। कॉलेज की लाइब्रेरी, जहाँ छात्रों को पढ़ाई करनी चाहिए थी, वहां अचानक साड़ियों की दुकान सज गई। शिक्षण कार्य के दौरान महिला प्राध्यापक पढ़ाने के बजाय खरीदारी में व्यस्त नजर आईं, और नतीजा ये हुआ कि छात्राएं क्लासरूम से बाहर सड़कों पर घूमती दिखीं।
Also Read – VIRAL VIDEO🛑: शराबी शिक्षक: क्लास रूम में उतारे कपड़े
दरअसल, शासकीय उन्नत शिक्षण महाविद्यालय (पीजीबीटी) में बीएड और एमएड के करीब 200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी कॉलेज की प्राचार्य मीता मुखर्जी ने एक साड़ी विक्रेता को कॉलेज परिसर में बुला लिया। विक्रेता सीधे लाइब्रेरी पहुंचा और वहां अपनी साड़ियों की दुकान सजा दी। इसके बाद महिला प्राध्यापिकाएं क्लास छोड़कर एक-एक कर लाइब्रेरी पहुंचीं और खरीदारी में जुट गईं। कुछ देर में पूरा माहौल “शॉपिंग ज़ोन” में बदल गया।
छात्रों के अनुसार, क्लासरूम में अध्यापक नहीं थे, इसलिए कई छात्राएं और छात्र कॉलेज कैंपस के बाहर घूमते नजर आए। जिस समय पढ़ाई चलनी थी, उसी वक्त शिक्षक लाइब्रेरी में साड़ी की पसंद में व्यस्त थे।
Also Read – शराबी शिक्षक सस्पेंड
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
घटना का वीडियो कॉलेज के ही किसी स्टाफ सदस्य या छात्र ने अपने मोबाइल से बना लिया। वीडियो में प्राचार्य और कई महिला प्राध्यापक साड़ियाँ चुनते और खरीदारी करते नजर आ रही हैं। यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोगों ने सवाल उठाए कि शिक्षण संस्थान में इस तरह की दुकान कैसे लग सकती है?
कई यूज़र्स ने लिखा — “जहाँ किताबें रखी होनी चाहिए, वहाँ अब साड़ियाँ टंगी हैं।”
कुछ लोगों ने मज़ाक में कहा — “ये है नई तरह की ‘फैशन क्लास’।”
Also Read – NAN Scam: इनकी दिवाली जेल में, दो IAS को मिली राहत
हालाँकि, अब तक कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने भी पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।








