बिलासपुर l बिलासपुर में लड़कियों के साथ छींटाकशी करते हुए नशेड़ी युवकों ने गाली गलौज कर दी। जिसके बाद लड़कियों के साथ घूम रहे उनके दोस्तों ने नशेड़ियों की जमकर पिटाई कर दी। उन्हें बीच सड़क पर पटक पटक कर चप्पलों से पीटा। इसका वीडियो भी राहगीरों ने बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामसेतु से इंदिरासेतु के बीच बने नए रिवर व्यू में बाइक से तीन लड़के और दो लड़किया घूमने आए थे। वे यहां रुककर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश युवक नशा करके वहां पहुंच गए। उन्होंने लड़कियों के साथ छींटाकशी करते हुए उल्टे सीधे कमेंट्स पास करने शुरू कर दिए। जब लड़कों ने उन्हें मना किया तो नशेड़ियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लड़कियों के साथ आए तीनों लड़कों ने नशेड़ियों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। उन्हें सड़क पर पटक पटक कर चप्पलों से पीटा। इस दौरान वहां घूमने पहुंचे अन्य लोगों और राहगीरों ने बीच बचाव नहीं किया और वीडियो बनाने में ही लगे रहे।
Also Read – IPS पर यौन शोषण का आरोप
वहीं घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस को देखकर दो नशेड़ी युवकों में से एक नशेड़ी युवक ( जिसे जमीन पर पटक कर मारा जा रहा है) भाग गया। दूसरे नशेड़ी युवक और मारपीट करने वाले तीनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों पक्षों को थाना लाकर पूछताछ की गई। मिली जानकारी के अनुसार मार खाने वाले युवक बदमाश प्रवृत्ति के है और नशे में उन्होंने युवतियों से अभद्रता और गाली गलौज की थी,जिसकी वजह से विवाद बढ़ा । जबकि मारपीट करने वालों में एक बालिग और दो नाबालिग है।
पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार युवकों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की। दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे की शिकायत पर काउंटर अपराध दर्ज किया गया है। मार खाने वाले युवक का नाम लाला रजक निवासी टिकरापारा बिलासपुर है। जबकि मारने वालों में नागेश बंजारे निवासी तालापारा एवं उसके अन्य दो साथी है। पुलिस ने पक्ष के लाला रजक और दूसरे पक्ष के नागेश बंजारे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read – VIDEO: सावधान! नदियों में तैनात हैं माफिया के गुर्गे
पुलिस डायरी, काउंटर FIR
लाला रजक अपने मित्रों के साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान रिवर व्यू के पास लाला राजक एवं संदीप कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से आते हुए अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इस पर प्रार्थी के साथ उपस्थित नागेश बंजारे एवं साथी बालको के बीच उक्त दोनों युवकों से विवाद एवं मारपीट हुई । घटना के संबंध में लाला राजक की रिपोर्ट पर नागेश बंजारे एवं विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1265/25, धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक एवं संदीप कश्यप के विरुद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मारपीट की इस घटना में संलिप्त दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। घटना में सम्मिलित दो युवक विधि से संघर्षरत बालक हैं, जिनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। घटना से युवकों के पैरों में चोटें आईं, जिससे वे चलने में असमर्थ हो रहे हैं । पुलिस द्वारा उनका तत्काल उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
Also Read – पढाई छोड़कर स्कूल में मुर्गा और शराब पार्टी करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है।








