IMG_5401
CM Vishnu Dev Sai, BJP Politics: जनता के साथ भाजपाइयों का सीएम पर बढ़ा भरोसा, एयरपोर्ट में स्वागत सत्कार ने कर किया है कुछ बड़ा इशारा
Share on

CM Vishnu Dev Sai, BJP Politics: जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद स्वदेश वापसी के दौरान रायपुर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जिस अंदाज में भाजपा के दिग्गज नेताओं से लेकर पदाधिकारियों ने वेलकम किया है, यह तो किसी ने सोचा ही नहीं था। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार देखने में आया कि विदेश यात्रा के बाद प्रदेश वापसी के दौरान इस तरह स्वागत सत्कार भी होता है। मतलब निकालने वाले राजनीतिक पंडित, प्रेक्षक और रणनीतिकार भी भौचक हैं। वे यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। वजह चाहे जो भी हो, यह बात आइने की तरह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की स्वीकार्यता तेजी के साथ बढ़ने लगी है।

बिलासपुर। जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे से स्वेदश वापसी के दौरान रायपुर के माना एयरपोर्ट पर भाजपा के दिग्गज नेताओं से लेकर पदाधिकारियों की मौजूदगी से यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ही पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की स्वीकार्यता तेजी के साथ बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार देखने को मिला जब एयरपोर्ट पर सीएम को रिसीव करने प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। यह छत्तीसगढ़ और भाजपा की राजनीति को लेकर साफ संकेत है कि सीएम साय की पैठ बढ़ रही है। इसी अंदाज में उनकी स्वीकार्यता भी।

इसे महज संयोग नहीं कहा जा सकता कि देश के एक प्रतिष्ठित मैग्जीन की सर्वि रिपोर्ट में सीएम विष्णुदेव के कामकाज को छत्तीसगढ़ की 41 प्रतिशत जनता से सहजता के साथ स्वीकार किया है। बीते पांच साल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जैसी सरकार चलाई, सरकार की रवानगी से पहले जैसे घोटाला फूटा इससे कांग्रेस सरकार की छवि पर जमकर बट्टा लगा। छत्तीसगढ़ के करप्शन की बातें भी देश के अलग-अलग राज्यों तक गई और कांग्रेस की दागदार छवि आम लोगों के सामने आई। दो हजार करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला, कोल स्कैम,सीजीएमससी स्कैम। घोटालों की लंबी फेहरिस्त सामने आई। आईएएस से लेकर कारोबारी और पूर्व मंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं। अब तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल भी एसीबी व ईओडब्ल्यू के घेरे में आकर जेल पहुंच गया है। पूर्व सीएम पर भी घपले घोटालों को लेकर खतरा मंडरा रहा है।

पांच साल के कांग्रेस शासनकाल के दौरान घपले घोटालों से छत्तीसगढ़ की जनता हैरान और परेशान हो गई थी। बीते डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ की राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदली-बदली नजर आ रही है। इसमें कोई दो राय नहीं कि सीएम विष्णुदेव साय की छवि स्वच्छ और सौम्य है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहने के दौर से लेकर अब तक वे बेहतर छवि के साथ काम करते नजर आ रहे हैं। सर्वे रिपोर्ट इस बात का गवाह है।

C Voter के Mood of the Nation (MOTN) Survey में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कामकाज को लेकर जनता का भरोसा लगातार बढ़ता दिख रहा है। अगस्त 2025 के सर्वेक्षण में उनके गृह राज्य के 41.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उनके कार्य को संतोषजनक बताया है, जो फरवरी 2025 के 39 प्रतिशत से बढ़कर दर्ज हुआ है। बीते महज़ छह महीनों में मुख्यमंत्री के प्रति जनता की संतुष्टि में 2.9 प्रतिशत अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है।

0 सुशासन तिहार ने चमकाई छवि, पहुंचे जनता के बीच
सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशभर का व्यापक भ्रमण करते हुए आमजन की समस्याओं को सीधे सुना और शिकायत निवारण समाधान शिविरों के माध्यम से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। इस पहल से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को जमीनी स्तर पर नई गति मिली।

सीएम सचिवालय की टीम ने विभागों और जिला कलेक्टरों की कामकाज की मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर फोकस किया। ई-ऑफिस सिस्टम के क्रियान्वयन से फाइलों के निराकरण में गति आई। भ्रष्टाचार पर प्रहार और प्रशासनिक सुधारों ने शासन की कार्यक्षमता को नई ऊर्जा दी। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन और कृषक उन्नति योजना जैसे कार्यक्रमों ने गरीबों, महिलाओं और किसानों के बीच भरोसे और संतोष की भावना को और भी गहरा कर दिया है।

0 राष्ट्रीय पटल पर तेजी से उभर रहा छत्तीसगढ
सर्वे को हम इस नजरिए से देखते हैं। 41.9 प्रतिशत लोगों ने सीएम के कामकाज को बेहतर माना है। इसका मतलब ये है कि छत्तीसगढ़ के हर दो में से आदमी को सीएम साय का काम पसंद आ रहा है। खास बात ये कि बड़े राज्यों में सीएम साय को दूसरा स्थान मिला है। इसका मतलब तो यही हुआ कि राष्ट्रीय राजनीति और राष्ट्रीय परिदृश्य में छत्तीसगढ़ का नाम तेजी के साथ उभर रहा है।

0 क्या कहते हैं सीएम साय
यह उपलब्धि जनता के विश्वास और सहयोग का परिणाम है। राज्य के किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करती रहेगी। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ विकास और सुशासन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!