CG BJP Politics: बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के नेता भाषा की मर्यादा खोते जा रहे हैं. गलत नैरेटिव सेट करने की परंपरा बना रखी है.
बिलासपुर. बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार में दरभंगा की एक सभा में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है. दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में अपने विरोधियों के प्रति इस तरह अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता, जैसा भारत के विपक्षी दल के नेता कर रहे हैं.
विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि समय-समय पर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। प्रधानमंत्री मोदी पिछड़ा वर्ग से आते हैं और उनकी जाति का अपमान करने की दृष्टि से राहुल गांधी, और कई बार उनके नेताओं ने अपमानजनक बातें कही। हाल ही एक सभा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को ‘तू’ कहकर संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता ने लगातार तीसरी बार जनादेश देकर महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। देश के विकास और उन्नति की दृष्टि से उनकी उत्कट लगन व ललक को पूरा देश देख रहा है। ‘तू-तड़ाक’ की भाषा का उपयोग करने से पहले राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वह पहली बार लोकसभा में लीडर अपोजीशन बने हैं। अपने भाषणों में जिस तरह के शब्दों का चयन वह कर रहे हैं, राजनीतिक के क्षेत्र में उन शब्दों के प्रयोग की कतई गुंजाइश नहीं है। लोकतंत्र में जनता-जनार्दन सर्वोपरि होता है. बिहार की जनता निश्चित रूप से इस अभद्रता, अश्लीलता का माकूल जवाब देगी।
विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश दे रहे हैं? साफ-सुथरी, स्वच्छ, पारदर्शी राजनीति का जो परिचय प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है, उसकी कल्पना तो कांग्रेस कभी कर ही नहीं सकती। ऐसे कई अवसर आए जब मोदी का विरोध करते-करते विपक्षी नेताओं ने देश का भी विरोध करना प्रारंभ कर दिया।
0 विदेशी ताकतों के इशारे पर चलने का लगाया आरोप
देश की सेना, संवैधानिक संस्थाओं, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, चुनाव आयोग से लेकर किसी भी संवैधानिक संस्थाओं को लेकर विपक्ष देश में विश्वास का संकट पैदा करके विदेशी ताकतों के इशारे पर अराजकता के अपने एजेंडे पर अमल कर रहा है।
0 गलत नैरेटिव सेट करने की बना रखी है परंपरा
कांग्रेस ने गलत नैरेटिव सेट करने की परंपरा बना रखी है। ऑपरेश सिंदूर की सफलता के बाद से कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेता पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, लोकसभा से लेकर सड़क तक राहुल गांधी समेत कांग्रेस समर्थक दलों के आचरण को पूरा देश और दुनिया देख रही है।
0 इनकी रही उपस्थिति
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, बिलासपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष मोहित जायसवाल, बिलासपुर जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा, के के शर्मा, सह प्रभारी दुर्गेश पांडे, सोशल मीडिया संयोजक देवेश खत्री, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव.








