CG Congress Politics: 9 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले न्यायधानी बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट करेंगे। सियासी नजरिए से महत्वपूर्ण प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित पदाधिकारी,विधायक,सांसद व पूर्व विधायक, सांसदों की खासतौर पर मौजूदगी रहेगी।
बिलासपुर। राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भारी बारिश के बीच सफल आमसभा के बाद कांग्रेस की दूसरी बड़ी सभी प्रदेश के दूसरे बड़े शहर व न्यायधानी के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले बिलासपुर में होने जा रहा है।
9 सितंबर को होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन की अगुवाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट करेंगे। उनकी अगुवाई में होने वाले प्रदर्शन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के तमाम बड़े नेता व जनप्रतिनिधि नजर आएंगे। इस संबंध में बुधवार को राजधानी रायपुर में राजीव भवन में प्रदेशभर के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मीटिंग हुई। मीटिंग में पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास खासतौर पर उपस्थित थे। तैयारियों को लेकर जरुरी बैठक की गई। तैयारी बैठक में प्रदेशभर के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को बुलाया गया था। बिलासपुर में 9 सितंबर को होने वाले प्रदर्शन में प्रदेशभर के सभी जिलों से उपस्थिति को लेकर टारगेट तय किया गया है। पीसीसी चेयरमैन व नेता प्रतिपक्ष ने जिला अध्यक्षों को तैयारी बैठक करने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों के अलावा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही कांग्रेस समर्थित किसानों,युवाओं व ग्रामीणों से संपर्क करने और अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में शामिल करने का निर्देश दिया।

5 को बिलासपुर में बैठक
5 सितंबर को बिलासपुर में कांग्रेसजनों की बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,एआईसीसी के सचिव छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड व एआईसीसी के सचिव व विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस भवन में दोपहर 12 बजे से मीटिंग लेंगे। बिलासपुर में होने वाली मीटिंग की तिथि रायपुर में आज की मीटिंग के बाद आला नेताओं ने तय की। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी व विजय पांडेय को मीटिंग की तैयारी करने के निर्देश दिए।
- आज की मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा.
ब्लाक,मंडल, सेक्टर कमेटियों के गठन की समीक्षा.
विभिन्न मुद्दों को लेकर सम्पन्न धरना, प्रदर्शन का प्रतिवेदन पर चर्चा. - लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विगत दिनों कर्नाटक. महाराष्ट्र व बिहार चुनाव में हुए वोट चोरी, मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर किया हैं। हमें संदेह है कि, कहीं छत्तीसगढ़ में भी वर्ष 2023 में सम्पन्न विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में हेराफेरी तो नही हुए है?
- वर्ष 2023 के मतदाता सूची में किये गये हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी का निम्नानुसार पाँच प्रमुख बिन्दुओं के आधार पर परीक्षण किया जाना है।
- डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी और अमान्य पते, एक पते पर थोक में मतदाता, अमान्य तस्वीरें व फार्म-6 का दुरूपयोग. इन बिन्दुओं पर अपने जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2023 के मतदाता सूची का अवलोकन कर परीक्षण करने और परीक्षण पश्चात व्याप्त गड़बड़ियों को उजागर करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विस्तृत प्रतिवेदन पेश करना।
बिलासपुर में होगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन, मिली जिम्मेदारी
राजीव भवन में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण एजेंड़ों पर चर्चा हुई। प्रदेशभर के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मीटिंग में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। बिलासपुर में 9 सितंबर को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में प्रदर्शन होगा। पांच सितंबर को बिलासपुर कांग्रेस भवन में तैयारी बैठक रखी गई है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,एआईसीसी के सचिव छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड व एआईसीसी के सचिव व विधायक देवेंद्र यादव दोपहर 12 बजे से मीटिंग लेंगे। इसमें जवाबदारी तय की जाएगी।
विजय केशरवानी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर








