बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में संचालित खुशी स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी के दौरान देह व्यापार का पुख्ता सबूत मिला है। पुलिस ने जब स्पा सेंटर में दबिश दी तब मौके पर 6 लड़कियां और दो ग्राहक मिले। पड़ताल के दौरान संदिग्ध सामान भी पुलिस ने जब्त किया है। आपत्तिजनक सामान, लड़कियों और ग्राहकों की मौजूदगी से देह व्यापार का संदेह गहराने लगा है। बहरहाल पुलिस सेंटर के मैनेजर से पूछताछ कर रही है।
तोरवा थाना क्षेत्र के दयालबंद इंटरसिटी होटल के सामने नवीन पान ठेले वाली गली में खुशी स्पा सेंटर है। स्पा सेंटर में मसाज के लड़कियों को रखा गया है। ग्राहकों की भीड़ स्पा सेंटर में रहती है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि मसाज के लिए रखी गई लड़कियों को कुछ ही दिनों में बदल दिया जाता है और उसके बदले नई लड़कियों को रख लिया जाता है। मसाज के नाम पर सेंटर में देह व्यापार की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। आईपीएस व कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की टीम बना कर स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की। मौके में मसाज करने वाली 6 लड़कियों और मसाज करवाने आए दो ग्राहकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। स्पा सेंटर के मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके से संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई है। बहरहालमौके से पकड़ी गई छह युवतियों और सेंटर के संचालक को तोरवा थाने लाकर पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कई बिंदुओं पर संदेह गहराया है, लेकिन स्पष्ट रूप से यह तभी कहा जा सकेगा कि यहां देह व्यापार संचालित हो रहा था या नहीं जब सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
देह व्यापार जैसे घिनौने काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
SSP रजनेश सिंह ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार जैसे घिनौने काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी। छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई युवतियों व स्पा सेंटर के मैनेजर से पूछताछ के अलावा पुलिस सेंटर के लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों में कमी या गड़बड़ी मिली तो स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।








