IMG_5401
ग्रीन गार्डन में गरजेंगे कांग्रेस नेता वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन, भाजपा पर बोलेंगे हमला
Share on

बिलासपुर। बस एक दिन और। 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर नजर आएंगे। वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन में शिरकत करने वाले दिग्गज कांग्रेसी नेता केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को ना केवल ललकारेंगे, साथ ही वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कटघरे में खड़ा करने की कोशिश भी करेंगे। प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन को देखते हुए दिग्गज नेताओं का न्यायधानी पहुंचने और मीटिंग लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज पूरे दिन सभी ब्लाकों में कांग्रेस की मैराथन बैठक चलती रही।

रविवार को न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस की राजनीति सरगर्म रही। 9 सितंबर को मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन में वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन होना है। तैयारी को अंतिम रूप जिले के कांग्रेस नेता व पदाधिकारी पूरा जोर लगा रहे हैं। भिलाई के विधायक व एआईसीसी के सचिव देवेंद्र यादव आज बिलासपुर पहुंचे व महिला कांग्रेस, पार्षद, पार्षद प्रत्याशियों, ज़िला पंचायत सदस्य ,युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की मैराथन बैठक ली ।

देवेंन्द्र यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए , लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लंबी लड़ाई का आगाज किया है। जिसके लिए उन्होंने दक्षिण से उत्तर और पूर्व से पश्चिम तक की हजारों किलोमीटर पदयात्रा की है। लोगों से जुड़े ,उनकी समस्याओं और परेशानियों को समझने और जानने का प्रयास किया। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। यादव ने कहा केंद्र सरकार की मंशा और कार्य संविधान और लोक तंत्र को क्षति पहुंचाने वाला है, जिसका उन्होंने विरोध किया।

भाजपा की जीत में संदेह था ,जो अब प्रमाणित हो चुका है
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा भाजपा की जीत में संदेह था ,जो अब प्रमाणित हो चुका है। केंद्र की जीत चोरी की जीत है। वोटों की हेराफेरी की जीत है। जिसमें चुनाव आयोग भी शामिल है। वोटों की गिनती में बड़ा अंतर देखने को मिलता है। चुनाव आयोग एक सप्ताह तक वोट प्रतिशत की सही फिगर में परिवर्तन करता है। जहां-जहां वोट प्रतिशत में परिवर्तन हुआ वहां भाजपा जीती है। जो अब तक एक आरोप के रूप में होता था,अब प्रमाणित हो गया है। जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। राहुल गांधी ने कहा वोट चोर गद्दी छोड़ ,जिसकी गूंज आज हर जगह हो रही है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां एआईसीसी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में बड़ी सभा बिलासपुर में कर रही है। केशरवानी ने कहा कि सभा की पूरी तैयारी हो गई है। सभी संगठन, विधायक ,विधायक प्रत्याशी ,पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। अकेले बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र से लगभग 4000 हजार लोगों की भीड़ जुटाने की जवाबदारी पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों ने ली है।

लोकतंत्र जिंदा है संविधान पर, चुनाव प्रक्रिया पर और मीडिया की स्वतंत्रता पर
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट का जन्मदिन है और हम सभी कांग्रेसजन उनकी कुशलता और दीर्घायु होने की कामना करते हैं। सभा का बिलासपुर में होना गर्व की बात है। शहर का चयन प्रदेश प्रभारी ने किया है। लिहाजा सभा की सफलता हमारी मेहनत पर है। आज़ादी की दूसरी लड़ाई कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि लोकतंत्र जिंदा है संविधान पर, चुनाव प्रक्रिया पर और मीडिया की स्वतंत्रता पर। किन्तु 2014 से इन्हें पूरी तरह प्रभावित किया गया। सरकार के विरुद्ध बोलना मतलब देशद्रोह माना जाने लगा है। जिसका विरोध राहुल गांधी ने किया और आज केंद्र सरकार की वोट चोरी बेनकाब हो चुकी है। जिसका पूरे देश मे होने लगा है और निरंतर होता रहेगा।

सभा में इनकी रहेगी मौजूदगी
एआईसीसी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव , प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ , राष्ट्रीय सचिव व विधायक देवेंन्द्र यादव, पूर्व मंत्री, विधायक,पूर्व विधायक संगठन के पदाधिकारी।

आज की मीटिंग में इनकी रही उपस्थिति
राष्ट्रीय सचिव व विधायक देवेंन्द्र यादव, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक अटल श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, पूर्व महापौर रामशरण यादव, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रमोद नायक,राजेन्द्र शुक्ला,पंकज सिंह, देवेंन्द्र सिंह, राजेन्द्र साहू, आत्मजीत मक्कड़,राकेश शर्मा, समीर अहमद।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!