बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के हड़ताल का सोमवार को 22 वां दिन था। आज संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से मुलाक़ात की। विधायक कौशिक ने राज्य सरकार से चर्चा कर उचित कार्रवाई के लिए पहल करने का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के एक समूह ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और सुआ गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। बता दें कि राज्य सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए रोज़ नई-नई गतिविधियां कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
कल करेंगे जल सत्याग्रह
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव मे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाजपा को पूर्ण समर्थन देते हुए अपने घर के सामने बैनर लगाया था जिसमे लिखा था, इस घर मे कांग्रेसियों का प्रवेश वर्जित है। कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव कर अरपा मैया का जल हाथ में लेकर शपथ ली थी, वे ना तो कांग्रेस को वोट देंगे और ना ही किसी को देने के लिए कहेंगे। जिसके फल स्वरूप कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। हमने चुनाव मे भाजपा पर विश्वास जताया है, और भरोसा करते हैं, भाजपा हमारे विश्वास मे खरा उतरेगी। नियमितिकरण होते तक आंदोलन जारी रहेगा।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के लगातार हड़ताल के चलते जिला अस्पताल, सभी पीएचसी , सीएचसी , हेल्थ सब सेंटर, मेंटल हॉस्पिटल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कामकाज ठप पड़ गया है।
सहां कार्यरत हैं NHM कर्मचारी
जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय,CIMS चिकित्सालय, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संविदा में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, जिला सलाहकार, जिला डेटा प्रबंधक, जिला डेटा सहायक,जिला अकाउंट मैनेजर, जिला अकाउंट सहायक, जिला चिकित्सालय के अंतर्गत NCD,DEIC,SNCU,NRC,TB,RMNCH, Blindness, Tobacco Program,HDU, स्टाफ, सीएचओ, एएनएम. , सेकेंड एएनएम,नर्स, डेंटिस्ट,फिजियोथेरेपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर,के समस्त संविदा स्टाफ, मानसिक चिकित्सालय के मनो चिकित्सक, काउंसलर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, सचिवीय सहायक,वार्ड अटेंडेंट समस्त संविदा स्टाफ,समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकास खंड अकाउंट मेनेजर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स, ए एन एम, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेक्रेटरियल असिस्टेंट, एड्स विभाग के समस्त कर्मचारी, NCD, TB के समस्त कर्मचारी,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त स्टाफ एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ के साथ-साथ कार्यालय के स्टाफ हड़ताल में होने के कारण अधिकांश स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रही, जिसमे- समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों- मलेरिया, टी बी, टीका करण, महामारी आदि की दैनिक रिपोर्टिंग, जन्म मृत्यु पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र, महतारी प्रसव,अस्पतालों मे ओ पी डी सेवा, शल्य क्रिया, आपातकालीन सेवाएं मुख्य रूप से बाधित हो रहा है, एवं सीएचओ एवं एएनएम के हड़ताल में जाने से ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( उप स्वास्थ केंद्र) में तालाबंदी की नौबत है।
इनकी रही उपस्थिति
जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष जीवन महंत, सचिव प्रमोद पटेल, डा हर्ष देवनापित, राधेश्याम सूर्यवंशी, डा अभिषेक पवार, साकेत, दीपेश साहू, दीपक यादव, सचिन कुमार संजय सिंह , सतीश चौहान , सोहन कुंभकार, यशपाल नेताम , बी. रमेश जी , कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री ऋतु राज शर्मा, सहकोषाध्यक्ष रोशन साहू, रोहित श्रीवास ऋषिकेश गुप्ता, डॉ अभिषेक बीबे, नीरज शुक्ला, रोशन साहू, प्रमोद पटेल, डा राजेश पटेल, अमित स्कॉट, डॉ नवनीत कौशिक, डा पंकज परते, डा अनुपम नाहर, पवन केवट, संजय वर्मा, अश्विन देवांगन।
महिला विंग से इनकी रही मौजूदगी
महिला विंग से अध्यक्ष अजीता पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ सिंड्रेला पाल, डा सोनम अग्रवाल, शहनाज़, अल्का, प्रभा पटेल, मंजुला यादव, कुसुम सिंह, मित्राणी चौधरी, रूपवती मरावी, सुमन चंद्रा, नीता गौतम तखतपुर, पूजा यादव, कुमुदनी सिंग, ममता ध्रुव, नम्रता धुर्वे तखतपुर,,अंजली वर्मा सिम्स , इंदु साहू जिला अस्पताल, रिंकी सोनवानी।









