CG News:– बैंक में रुपए जमा करवाने पहुंचे पेट्रोल पंप के मैनेजर से बदमाश ने रूपयों से भरा बैग छीन लिया। बदमाश बैग छीन कर भगा और बाइक चालू कर खड़े अपने दूसरे साथी के साथ फरार हो गया। घटना महज चंद सेकेंडों में ही घटित हुई जिसके चलते पीड़ित को भी कुछ समझने का मौका नहीं मिला। लूट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बेमेतरा। बेरला क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। कुसमी स्थित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से बदमाशों ने एक लाख 75 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना बेरला थाना क्षेत्र की है।
धनेश तिवारी कुसमी के पेट्रोल पंप में मैनेजर है। रोज की तरह पेट्रोल पंप से जुड़े लेन-देन के लिए वह बैंक पहुंचे थे। जैसे ही वे रुपए जमा करने बैंक के सामने पहुंचे, वहां पहले से उनकी तलाश में बैठे लुटेरों में से एक ने मैनेजर से बैग छीन लिया और भागते हुए कुछ दूरी पर खड़े साथी के पास पहुंचा। दूसरा साथ बाइक चालू कर उसका इंतजार कर रहा था। बैग के साथ साथी के बैठते ही दोनों बाइक से रफूचक्कर हो गए। पलक झपकते दोनों लुटेरे भाग खड़े हुए। मैनेजर को घटना समझ में आई उन्होंने बदमाशों का पीछा किया पर बदमाश रफूचक्कर हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बेरला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस ने बदमाशों की पहचान व उनकी लोकेशन का पता लगाने साइबर सेल की भी मदद ली है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है और सभी मार्गों पर पुलिस जांच कर रही है।
घटना के तरीके को देखकर आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पहले से पेट्रोल पंप मैनेजर को जानते थे और उनकी गतिविधियों की रेकी कर रहे थे। पेट्रोल पंप से रुपये लेकर बैंक जाने की पूरी रेकी करने के बाद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मैनेजर धनेश तिवारी ने बताया कि वह राेज की तरह कैश जमा करने बैंक गया था। जैसे ही वह पहुंचे, बदमाशों ने अचानक हमला कर बैग छीन लिया। पूरी घटना इतनी तेज़ी से हुई कि मैनेजर को कुछ समझ ही नहीं आया।








