IMG_5401
CG Teacher News: शिक्षा विभाग के APC के खिलाफ FIR: सहायक कार्यक्रम समन्वयक ने आफिस के बाबू को दी जान से मारने की धमकी
Share on

बिलासपुर। शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम समन्वयक ने DEO कार्यालय के क्लर्क से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इससे भयभीत व आहत क्लर्क ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। साथ ही सिविल लाइन थाने में घटना की शिकायत की है। बाबू की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा के बंगालीपारा में रहने वाले सुमंत कुमार यादव (48) शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं। उनकी पोस्टिंग समग्र शिक्षा के जिला परियोजना कार्यलय में हैं। क्लर्क ने पुलिस को बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय से स्थापना संबंधी जानकारी मांगी गई थी। राज्य शासन के आदेश के परिपालन के संबंध में डीईओ कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी जुटा ली थी। विभाग में पदस्थ सहायक कार्यक्रम समन्वयक चंद्रभान सिंह ठाकुर ने अपने स्थापना और वेतन संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई थी। इसके कारण फाइल अटक गई थी और रायपुर जानकारी प्रेषित नहीं कर पा रहे थे।

क्लर्क ने अधिकारी चंद्रभान सिंह ठाकुर के मोबाइल पर काल किया। तब उन्होंने काल रिसिव नहीं किया। इसके बाद क्लर्क ने आफिस के आपरेटर को काल करने के लिए कहा। आपरेटर ने अधिकारी को काल लगाकर फोन स्पीकर पर कर दिया। जब क्लर्क ने रायपुर से आए आदेश की जानकारी देकर उनके वेतन और स्थापना संबंधी जानकारी मांगी तब अधिकारी गाली-गलौज पर उतर आए। जब क्लर्क ने उन्हें टोका तो जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान फोन स्पीकर पर ही था। अधिकारी की करतूत को आफिस में मौजूद कर्मचारियों ने भी सुना। क्लर्क ने तत्काल इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को दी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

क्लर्क ने डीईओ व कलेक्टर से भी की है शिकायत

सुमंत यादव ने डीईओ को पत्र में लिखा है कि मैं सुमंत कुमार यादव, सहायक ग्रेड 03 के पद पर जिला परियोजना समग्र शिक्षा (मा०), बिलासपुर मे कार्यरत हूं। 03 सितंबर 2025 को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छग रायपुर से जिला कार्यालय के मेल आईडी में दोपहर 12:28 बजे मेल प्राप्त हुआ जिसमें राज्य कार्यालय द्वारा जिले के स्थापना संबंधित जानकारी तत्काल चाही गई थी। उक्त जानकारी प्रदान करने के संबंध में मेरे द्वारा चन्द्रभान सिंह ठाकुर एपीसी को दोपहर 01:51 बजे फोन किया गया। किन्तु उनके द्वारा मेरा फोन रिसिव नहीं किया गया। तत्पश्चात पुनः कार्यालय में कार्यरत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर दीपक कुमार राय के मोबाइल से चन्द्रभान सिंह ठाकुर के मोबाइल में फोन किया गया जो की हैण्ड फ्री मोड पर था। राज्य कार्यालय से स्थापना संबंधित जानकारी चाही गई है जिसमें वेतन से संबंधित जानकारी भी दिया जाना है। चूंकि चन्द्रभान सिंह ठाकुर का वेतन अन्यत्र संस्था से निकलता है जिसका रिकार्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है, अतः मेरे द्वारा उक्त जानकारी संबंधित से लेकर तत्काल जानकारी राज्य कार्यालय को प्रेषित किया जाना था। किन्तु चन्द्रभान सिंह ठाकुर द्वारा फोन रिसिव करते ही मुझे अपमानजनक तरीके अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलौच की और फोन काट दिया। संबंधित द्वारा मुझे पुनः मेरे मोबाइल फोन कर अभद्र भाषा में गाली दी गई एवं जान से मारने की धमकी देते हुए तुझे कटवा कर फेकवा दूँगा, और गाली गलौच करते हुए यह कहा गया कि कभी भी तुझे किसी केस में फंसा दूंगा तब तुमको समझ में आयेगा । धमकाते हुए फोन काट दिया । इन सभी बातों को कार्यालय में उपस्थित दीपक कुमार राय, राजू कुमार बैगा,तरुण सिंह ठाकुर, वंदना वर्मा, मो. जफर खान सभी ने सुना है।
आप से निवेदन है कि उक्त संबंध में उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!