CG Train News,Special Train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR ने दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा देने जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर 08 स्पेशल ट्रेनें की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। पढ़िए ये कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेन से जिसके जरिए आप यात्रा कर सकेंगे।
बिलासपुर। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेन सेवाओं के संचालन का फैसला लिया है । बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है । जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी करना शुरू कर दिया है।
21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) सुनिश्चित किए जाएंगे। भारतीय रेल द्वारा यह निर्णय त्योहारों के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने और उन्हें अपने प्रियजनों के साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेष रूप से उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों से महानगरों और ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित किया गया है ।
पूजा स्पेशल इन ट्रेनों की श्रृंखला के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सर्वाधिक 39 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन मुख्यतः पटना, शालीमार, निज़ामुद्दीन, सुलतानपुर सहित अनेक मार्गो के लिए चलाई जा रही है।
SECR दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही ट्रेनें

स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अग्रिम बुकिंग कराने और अपनी टिकट की पुष्टि सुनिश्चित करने की अपील रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से की है।









