जांजगीर। प्रदेश में सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है।जगह जगह गड्ढों के कारण सड़क नजर ही नहीं आता। हाई कोर्ट की सख्ती के भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ और आसपास के ग्रामीण इलाकों की सड़कों की हालत तो और भी बदतर है। 24 घंटे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जान हथेली पर रखकर लोग आवाजाही करने मजबूर हैं। स्कूली बच्चे हों या फिर ग्रामीण। सभी की जान जोखिम मर है।
Also Read – AUDIO VIRAL🛑:जहां रिश्वत ली, सस्पेंड हुआ, उसी जगह पर पोस्टिंग, ये तो कमाल हो गया
मेन गेट से लेकर नवागढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग की हॉल और भी भयावह। सड़क न होकर सकरी गली बन गई है। अतिक्रमण के चलतेप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क की दुर्दशा यहां साफ नजर आती है। मेंटनेंस ना होने के कारण बदहाली ऐसी की सड़क की कालर की मिट्टी धसकने लगी है। सकरी सड़क में यातायात के दबाव के चलते पूरे समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रोज ही दुर्घटनाएं भी हो रही है।

इसी रास्ते स्कूल व कालेज
नवागढ़ मार्केट जाने के रास्ते मे एक दर्जन से अधिक स्कूलें और दो कालेज संचालित हो रहे हैं। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूली बच्चे और काकेज के स्टूडेंट कैसड आनाग जाना करते होंगे। सड़क की हालत ऐसी की भारी वाहन गुजरने की स्थिति में पैदल चलने वाले को सड़क से नीचे उतरना पड़ता है। जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
Also Read – सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रदेश के 1378 शिक्षकों के प्रिंसिपल बनने का रास्ता होगा साफ
सरकारी कार्यालय भी इसी मार्ग में
बदहाल सड़क से ही आपको पुलिस थाना, नगर पंचायत,बीईओ आफिस का संचालन किया जा रहा है। ग्राम ठाकुरदीया, पेड़ी, धाराशिव सहित 30 गांव के ग्रामीण भी इसी मार्ग से आना जाना करते हैं।
अंधेरे में डूबा रहता है मार्ग
सड़क जे किनारे कांटेदार पेड़ है और पेड़ की डगाल सडककन की तरफ झुकी हुई है। स्ट्रीट लाइट न होने के कारण शाम होते में पूरी सड़क अंधेरे में डूब जाती है। रात के अंधेरे में इस सड़क पर चलना जान को जोखिम में डालना है। लोग जोखिम उठाकर आ जा भी रहे हैं। वैकल्पिक मार्ग ना होने के कारण ग्रामीणों की मजबूरी भी है।
Also Read – AUDIO VIRAL🛑: ऑडियो वायरल: IPS डांगी यौन शोषण: छोटी बहन ने खोली पोल








