रायपुर | स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. इस बार 64 दिन का अवकाश रहेगा. देखिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर
Also Read – VIDEO: क्या है छत्तीसगढ़ का नान घोटाला? दो रिटायर्ड IAS अफसरों का जेल तक पहुंचा मामला
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2025-26 (16 जून 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक) में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डी.एड./बी.एड./ एम.एड. महाविद्यालय में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है.64 दिन का अवकाश रहेगा.
दशहरा अवकाश
- 29 सितंबर से 04. अक्टूबर तक कुल 06 दिन
दीपावली अवकाश
- 20.अक्तूबर से 25. अक्टूबर .2025 तक कुल 06 दिन
शीतकालीन अवकाश
- 22.दिसम्बर से 27.दिसम्बर .2025 तक कुल 06 दिन
ग्रीष्मकालीन अवकाश
- 01.मई से 15.जून तक कुल 46 दिन









