रायगढ़। छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या: हत्या कर लागू जमीन में दफनाने की घटना सामने आई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई है.
Also Read – टीचर्स सलेक्शन में फर्जीवाड़ा: EOW, ACB करेगी फ्राड की पहचान
खरसिया तहसील समीपस्थ ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले के एक बंद घर से आने वाले बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। अनहोनी घटना की आशंका के चलते मोहल्लेवासियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो होश फाख्ता हो गया.
कमरे के भीतर जगह-जगह खून के छीटे दिखाई दिए. खून के छींटे और मौके पर मौजूद सबूतों के मद्देनजर पुलिस इसे हत्या से जोड़कर देख रही है। बुधराम उरांव, उसकी पत्नी बच्चे समेत पांच लोगों की लाश घर के कमरे के भीतर ही जमीन में दफना दी गई है.
फोरेंसिक टीम आने के बाद पड़ताल शुरू होगी.

जमीन में लाश दफनाए जाने की चर्चा से आसपास से बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुटने लगी है. जिला मुख्यालय से पुलिस बल आलाधिकारियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. घर के अलावा आसपास के परिसर को सील कर दिया है। फिलहाल अभी तक जमीन की खुदाई शुरू नही हो पाई है।








