IMG_5401
अंबिकापुर विधानसभा में 10,662 संदिग्ध वोटर्स की सूची तैयार
Share on

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेशभर में वोटों की पड़ताल करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर कांग्रेस भवन में बीएलए की मीटिंग में वोट चोरी को लेकर महत्वपूर्ण खुलासा कर रहे थे। अंबिकापुर शहर विधानसभा में 10,662 वोटर्स ऐसे हैं जो संदिग्ध हैं।

बीएलए से आंकड़ों के आधार पर चर्चा करते हुए टीएस सिंहदेव ने बताया, अंबिकापुर शहर के 111 मतदान केंद्रों पर 388 ऐसे मकान हैं, जहां 20 या उससे अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है। ऐसे मतदाताओं की संख्या 10,662 है। शहर में कुछ ऐसे मकान भी मौजूद हैं, जहां 150 से अधिक मतदाताओं के नाम एक ही मकान नंबर पर पंजीकृत हैं।

Also Read – सुप्रीम कोर्ट से सहारा जमाकर्ताओं को राहत, 5000 करोड़ की मंजूरी

प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि अकेले अंबिकापुर विधानसभा में 630 से अधिक डुप्लीकेट वोटर मौजूद हैं। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के बैनर तले नवनियुक्त जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारी और बीएलए के लिये ब्लॉक अनुसार संवाद कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस सिलसिले में आज अंबिकापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी एवं बीएलए की मीटिंग जिला कांग्रेस कमेटी कार्यलय राजीव भवन में आयोजित हुई।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा चुनाव के बाद से ही पार्टी नेतृत्व को ऐस लग रहा था कि नतीजे गड़बड़ है। महाराष्ट्र चुनाव के एकतरफा नतीजों ने इस धारणा को और पुष्ट किया। 7 अगस्त को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उन तथ्यों को सामने रख दिया जो कि वोट चोरी के ठोस सबूत थे।

Also Read – 30 लाख का फर्जी मेडिकल बिल: शिक्षक पर होगी सख्त कार्रवाई

चुनाव आयोग के कामकाज पर तल्खी

टीएस सिंहदेव ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि आयोग का व्यवहार भाजपा के अनुषांगिक संगठन की तरह है। चुनाव आयोग की घोषणा के पहले ही भाजपा आईटी सेल चुनाव तारीखों की घोषणा कर देती है। चुनावों की घोषणा के पहले आयोग प्रधानमंत्री को उद्घाटन और लोकार्पण का अवसर देता है। चुनाव के चरणों को तय करते समय आयोग इस बात का ध्यान रखता है कि प्रधानमंत्री को प्रचार का अवसर मिले। अब जब मतदाता सूचियों में भारी गडबडी सामने आ रही है, और इन गडबडियों की जांच के बजाय आयोग सीनाजोरी कर रहा है। ऐसे में यह धारणा पुष्ट हो रही है कि आयोग भाजपा का अनुषांगिक संगठन की तरह भाजपा के इशाारे पर काम कर रहा है। मतदाता सूची में हेराफेरी के लिये भाजपा के पास एक बडा तंत्र मौजूद है। उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

50 साल के राजनीतिक करियर में ऐसा कभी नहीं देखा

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा, अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में मतदाता सूची में इतनी गडबडियां आज तक नहीं देखी जो बीते पांच-सात साल में आ गई है। पार्टी के नवनियुक्त बीएलए को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि सर्वाधिक जिम्मेदारी आप पर है। मतदाता सूची के निर्माण से लेकर चुनाव में मतदान तक एक बूथ पर आप पूरी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। ऐसे में आपको भरपूर सतर्कता के साथ काम करना है।

Also Read – भाजपा सांसद को हाई कोर्ट से झटका, सभी आपत्तियां खारिज

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ में भी मतदाता सूचियों में मौजूद गडबडियों को पकडने का काम प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मतदाता सूचियों की जांच हेतु तय बिंदुओं की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द अपना प्रतिवेदन देने का अनुरोध किया। मतदाता सूचियों की विसंगतियों की जांच कर उन्हें शीघ्र ही आमजनता और प्रशासन के समाने प्रस्तुत किया जायेगा।

मीटिंग में इनकी रही मौजूदगी


20 सूत्रिय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय शर्मा, संजय विश्वकर्मा, मो इस्लाम, विनित विशाल जायसवाल, इंद्रजीत सिंह धंजल, दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह, अनूप मेहता, जमील खान, जोन अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, निकि खान, सोहन जायसवाल, अमित सिंह, अशोक सिंह, प्रेमनरायण तिवारी सहित अम्बिकापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी सेक्टर प्रभारी एवं बीएलए ।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!