बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देशभर में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस बड़ा अभियान चला रही है। वोट छोड़ गद्दी चोर अभियान के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत न्यायधानी बिलासपुर से हुई। आंदोलन की शुरुआत करने एआईसीसी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट विशेष रूप से पहुंचे थे। पायलट की मौजूदगी में प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी रही। आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय से कांग्रेस के एक और बड़े व महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत पायलट ने की। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए पायलट व कांग्रेसी दिग्गजों ने भाजपा पर जमकर वार किए।

Also Read – पायलट बोले: वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी, भाजपा ने मतदाताओं को दिया है धोखा
न्यायधानी बिलासपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत के बाद पूरे प्रदेश में एआईसीसी महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट घुम-घुमकर भाजपा की पोल खोल रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को एकजुट करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं। कुछ इसी तरह का नजारा आज बेलतरा की सभा में दिखाई दिया। बेलतरा की सभा में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का उत्साह का अंदाजा इसी सेस लगाया जा सकता है, सभा स्थल में जितनी कुर्सियां बिछाई गई थी,पूरी भर गई थी। सभा स्थल के आसपास कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भीड़ अलग खड़ी हुई थी। सुबह 10 से कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी थी। कार्यकर्ताओं का उत्साह का आलम ये कि सचिन पायलट सहित दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के आने का इंतजार करते बैठै रहे। दिग्गजों के जाने के बाद भी कार्यकर्ता सभा स्थल में ही एकजुट नजर आए। ना जाने की जल्दी और ना ही आपाधापी।

सभा स्थल तक पैदल पहुंचे सचिन व दिग्गज नेता
सभा स्थल के पीछे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सचिन पायलट सहित दिग्गज नेताओं की अगुवानी के लिए माला लिए खड़े थे। कोरबा से जब सचिन पायलट का काफिला सभा स्थल पहुंचा तो मंच के पीछे के बजाय सीधे ही चले आए। काफिला रुका और सचिन सहित तमाम दिग्गज नेता पैदल ही मंच की ओर चल पड़े। नेताओं को पैदल आते देख पदाधिकारी दौड़ते उनके पास पहुंचे और स्वागत सत्कार किया। पैदल आते वक्त सचिन पायलट व कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं से बतियाते रहे और हालचाल पूछते रहे।
सचिन ने विजय की थपथपाई पीठ
सभा के दौरान एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की पीठ थपथपाई। सचिन के अलावा नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत, पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सभा स्थल में बेहतर प्रबंधन और कार्यकर्ताओं की एकजुटता को लेकर विजय को शाबासी दी।
Also Read – दो IAS अफ़सर को जाना होगा जेल: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी अग्रिम जमानत
विजय ने वोट चोरी का सचिन को दिया आंकड़ा व दस्तावेज
मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सचिन पायलट काे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी का दस्तावेजी प्रमाण सौंपा। सचिन ने भाषण के दौरान विजय द्वारा सौंपे वोट चोरी के दस्तावेज का जिक्र करते हुए बेलतरा में किए गए वोट चोरी का खुलासा किया।
पल-पल बदलते रहा मौसम का मिजाज
सभा प्रारंभ होने से पहले मौसम का मिजाज पल-पल बदलते रहा। कभी बदली तो कभी तेज हवाएं चल रही थी। कुछ ही मिनट में मौसम साफ हो जा रहा था। पूरे समय आंखमिचौली जारी रही। जैसे ही सभा समाप्त हुआ, दिग्गज दूसरी सभा के लिए रवाना हुए, मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और ठंडी हवाएं चलने लगी। बारिश ना होने से आयोजकों व कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली।
किसने क्या कहा
आयोग के साथ मिलकर भाजपा चुरा रही वोट
एआईसीसी के महासचिव व पीसीसी के प्रभारी सचिन पायलट ने एक बार फिर भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। पायलट बोले भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रही है। पायलट ने कहा कि जो लोग जिंदा हैं, उनको चुनाव आयोग ने मरा बता दिया। करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए। चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट चोरी कर रही है। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई है।
भाजपा को किसानों,युवाओं व छत्तीसगढ़वासियों की चिंता ही नहीं
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़वासियों की चिंता ही नहीं है। बिजली बिल को देखिए 500 की जगह दो हजार का बिल। किसानों काे यूरिया नहीं मिल रहा है। पर इन सबसे भाजपा को जरा भी चिंता नहीं है। वोट चोरी कर सत्ता में बैठने की जुगत भिड़ा रही है। इस बार भाजपा के मनसूबे पूरे होने वाला नहीं है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी के गठबंधन को बेनकाब किया। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है, उसको बेनकाब करने आए हैं।
वोटों की चोरी कर भाजपा कर रही राज
नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने कहा कि वोटों की चोरी कर जो राज कर रहा है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी। राहुल गांधी ने वोट चोरी का पर्दाफाश किया है। बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। एआईसीसी के सचिव व विधायक देवेंद्र ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी को धंधा बना लिया है, इसीलिए वे लगातार सत्ता में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही वोट चोरी के खिलाफ लड़ेगा।
विजय ने कहा- वोट चोरी कर भाजपा ने बेलतरा में बनाया विधायक
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय केशरवानी ने दस्तावेजी प्रमाण पेश करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट चोरी कर भाजपा ने बेलतरा में विधायक बनाया है। विजय ने कहा कि बेलतरा विधानसभा की मतदाता सूची की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि लगभग हर भाग संख्या में बड़ी संख्या में मतदाताओं के पते अधूरे अथवा संदिग्ध पाए गए हैं। कई प्रविष्टियों में मकान संख्या अंकित ही नहीं है। जबकि कुछ मामलों में मकान संख्या के स्थान पर केवल “०” दर्ज किया गया है। यह स्थिति गंभीर लापरवाही अथवा जानबूझकर की गई धांधली की ओर संकेत करती है, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता संदिग्ध हो जाती है |भाग संख्या 135 की मतदाता सूची के विश्लेषण से कुछ ऐसी जानकारी मिली है।
- मकान संख्या “0” वाले कुल मतदाताः 31 मतदाता
- जिन मतदाताओं की मकान संख्या अंकित ही नहीं है: 350 मतदाता
- ऐसे मतदाता जिनके मकान संख्या वाले कॉलम में केवल वार्ड, गांव या मोहल्ले का नाम दर्ज है: 109 मतदाता

Also Read – पायलट बोले: वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी, भाजपा ने मतदाताओं को दिया है धोखा
बूथ संख्या 135 का चुनावी विश्लेषण
- 2018 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस 256 वोट, भाजपा 142 वोट कांग्रेस की विजय 114 चोट के अंतर से।
- 2023 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस 305 वोट, भाजपा- 268 वोट कांग्रेस 37 वोट के अंतर से आगे।
- 2024 लोकसभा चुनावः कांग्रेस 310 वोट, भाजपा 290 वोट अंतर घटकर मात्र 20 वोट रह गया।
- यह पैटर्न स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कांग्रेस के पारंपरिक मजबूत बूथों पर योजनाबद्ध तरीके से फर्जी मतदाता जोड़े गए और भाजपा के पक्ष में मतों की संख्या को कृत्रिम रूप से बढ़ाया गया है।








