IMG_5401
विधायक सुशांत की ध्वजा यात्रा: बेलतरा के 51 गांवों और 12 शहरी क्षेत्र में करेंगे पदयात्रा
Share on

बिलासपुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला समूचे विधानसभा में ध्वजा यात्रा निकालने जा रहे हैं,आज से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। ध्वज यात्रा के जरिए विधायक सुशांत शुक्ला 54 गावों और 12 शहरी क्षेत्रों में कुल 171 किमी की यात्रा पदयात्रा करेंगे। आज प यात्रा की शुरूआत गिरजाबंद हनुमान मंदिर से सुबह 9 बजे पूजा अर्चना के बाद कर दी है। इस यात्रा का समापन 28 सितंबर को मां महामाया मंदिर रतनपुर में ध्वजा चढ़ाकर किया जाएगा। इस दौरान विधायक सुशांत शुक्ला गांवों का दौरा करेंगे, ग्रामीणों से संवाद करेंगे और सनातन धर्म की अलख जगाएंगे।

नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में सनातन धर्म की महान संस्कृति को और भी भव्यता प्रदान करने और भक्तिमय रंग में रंगने के लिए विधायक सुशांत ध्वजा यात्रा पर निकल रहे हैं,इस दौरान क्षेत्र का सघन दौरा,ग्रामीणों से संवाद और गांवों के धार्मिक स्थानों पर जाकर दर्शन करेंगे। इस दौरान रात्रि विश्राम रोजाना अलग-अलग गांवों में करेंगे उसके बाद अगले दिन दूसरे पड़ाव के लिए पदयात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान विधायक श्री शुक्ला के साथ युवाओं की टीम,कार्यकर्ता और ग्रामीण पदयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Also Read – छत्तीसगढ़ में 1,22584 फर्जी बीपीएल राशन कार्डधारी: 11 जिलों में आंकड़ा और भी ज्यादा

गिरजाबंद से शुरू हुई यात्रा

  • 22 सितंबर को सुबह 9 बजे गिरजाबंद हनुमान मंदिर से ध्वजा यात्रा का शुभारंभ किया गया। पहले दिन की यात्रा नवागांव,मेलनाडीह, कर्रा (रैनपुर),जाली बेलतरा,बेलपारा,अंधियारी पारा,बगदेवा और कोरबी में रात्रि विश्राम।
  • 23 सितंबर को कोरबी से हरदीपारा, पथरापाली,लिम्हा, सलखा,कड़री, नेवसा, गिधौरी, टेकर, भिल्मी,पाण्डेपुर और उच्चभट्ठी में विश्राम
  • 24 सितंबर को उच्चभट्ठी से भाड़ी,बाम्हू अकलतरी,लखराम, पौंसरा में विश्राम
  • 25 सितंबर को पौंसरा से चोरहादेवरी,खैरा,डगनिया, सेलर, खपराखोल और बैमा नगोई में विश्राम
  • 26 सितंबर को बैमा नगोई से परसाही, उरतुम,मोहरा, मटियारी चिल्हाटी,लगरा,खैरा,फरहदा और मोपका में विश्राम
  • 27 सितंबर को मोपका से प्रारंभ, चुन्नी सिंह तालाब, टेलीफोन एक्सचेंज रोड,राजकिशोर नगर दुर्गा मंदिर,बजरंग चौक,वसंत विहार दुर्गा मंदिर चौक, लिंगियाडीह,अमरैया चौक दुर्गा मंदिर बहतराई चौक,खमतराई ,बिरकोना और कोनी में रात्रि विश्राम
  • 28 सितंबर को कोनी से प्रारंभ, सेंदरी, कछार, लोफंदी, पेण्डरवा, रानीगांव, मदनपुर और रतनपुर में समापन।

Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!