सरगुजा। छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में गजब हुआ। प्रेमी को अपनी दिल वाली दुलहनिया मिली तो सही, पर इसके लिए प्रेमी को खूब पापड़ बेलने पड़े। एक दौर ऐसा भी आया कि जान जोखिम में ही पड़ गई थी। जान जोखिम में डालकर प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया। आधी रात जो कुछ हुआ वह फिल्मी ड्रामे से कम नहीं। प्रेमी को प्रेमिका तो मिली पर इस दौरान जो कुछ हुआ वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के तेलाई कछार गांव का है। यहां का एक युवक सोमवार की आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। प्रेमी प्रेमिका को ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। पिटाई करने के बाद उसे रस्सियों से बांधकर रात भर गांव में ही रख लिया।
दूसरे दिन मंगलवार की सुबह गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई। समाज प्रमुखों और घर वालों की सहमति के बाद प्रेमिका को प्रेमी के हवाले करने का निर्णय लिया और दोनों को साथ-साथ जाने दिया। यह पूरा वाकया लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुंहपुटरा का है। यहां कुछ दिन पहले ही तेलाई कछार गांव की युवती शादी होकर आई थी। गांव के युक्क से उसका प्रेम संबंध था। सोमवार की रात युवक उससे मिलने ससुराल पहुंच गया। यहां उसे ससुरल के लोगों ने पकड़ लिया। युवक को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर सरेआम जमकर पिटाई कर दी। रात भर युवक को रस्सी से बांधकर रख लिया।

सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया है। वीडियो में प्रेमी के पास प्रेमिका बैठी नजर आ रही है। दोनों का हाथ बंधा हुआ है।
Also Read – VSK APP को लेकर तकरार: हेड मास्टर ने DEO को लिखी चिट्ठी
प्रेमिका की हां के बाद हुआ फैसला
मंगलवार की सुबह सामाजिक बैठक बुलाई गई। इसमें ग्रामीणों ने आपसी सहमति से विवाद का निपटारा किया। विवाहिता प्रेमिका से पूछा गया कि वे प्रेमी के साथ जाना चाहती है या फिर ससुराल में रहना चाहती है। प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इसके बाद समाज प्रमुखों ने प्रेमिका को प्रेमी के हवाले कर दिया। सामाजिक बैठक के दौरान स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस भी मौजूद रही।








