
बिलासपुर | पुलिस ग्राउंड में आयोजित सार्वजनिक दशहरा महोत्सव में मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने 70 फीट रावण का किया दहन। इससे पूर्व विधायक अग्रवाल ने प्रभु श्री राम के छायाचित्र और झांकी में बने श्री राम दरबार का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने उपस्थित गन समूह को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा, हमारे जीवन में प्रभु श्रीराम के रूप में जीवन का एक आदर्श सिद्धांत है,जिसके अनुरूप चलकर हम सब अपना और दूसरों का जीवन संवार सकते है। ये हमारा सौभाग्य है कि इस जीवन में हम प्रभु श्री राम को पुनः अयोध्या में पधारते देखें है। इस पुनीत अवसर पर आइए हम सब संकल्प लें कि प्रभु श्री राम के बताएं मार्ग में चलकर 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में अपना योगदान दें।
राम मंदिर से निकली झांकी
परपंरा अनुसार दोपहर तीन बजे तिलक नगर स्थित श्री राम मंदिर से श्री राम जानकी और लक्ष्मण की झांकी निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से पुलिस ग्राउंड तक पहुंची।








