
कोरबा | मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने इलाज के बहाने ट्रेनी डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की। ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत पर सीनियर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पीडिता की लिखित शिकायत पर जांच के लिए आंतरिक जांच समिति गठित कर दिया है।
Also Read – कफ सिरप बैन
कोरबा के शासकीय बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ट्रेनी डॉक्टर से आयुष विंग के सीनियर डॉक्टर ने इलाज के बहाने छेड़छाड़ की। इलाज के बहाने ट्रेनी डॉक्टर को ग़लत तरीके से छुआ। ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत के बाद सीनियर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। कॉलेज प्रबंधन ने जांच के लिए इंटरनल कमेटी बनाई है। मामला रामपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मेडिकल कॉलेज के आयुष विंग विभाग में बीते तीन माह से प्रशिक्षण ले रही ट्रेनी डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ट्रेनी डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार चार अक्टूबर की दोपहर वह किसी काम से सीनियर डॉक्टर अमित कुमार मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी। उस वक्त कमरे में डॉ. मिश्रा, और एक अन्य स्टाफ मौजूद थे ।डॉ. मिश्रा ने उसे कहा — “तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं।” जब उसने मना किया, तो डॉक्टर ने जबरन शरीर को छूने और जांच करने की कोशिश की। आरोपी डॉक्टर छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर वहां से भाग निकली और घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन को दी।
Also Read – कस्टम मिलिंग घोटाला: पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा के ख़िलाफ़ पेश हुआ चालान
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
ट्रेनी डॉक्टर ने इसकी जानकारी फोन कर अपने परिजनों को भी दी। दूसरे दिन सुबह परिजन कोरबा पहुंचे और ट्रेनी डॉक्टर को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर अमित कुमार मिश्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत छेड़छाड़ मामला दर्ज किया गया है।घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला डॉक्टरों और ट्रेनी स्टाफ में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जांच समिति गठित
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। डीन डॉ. के.के. सहारे ने कहा —“पीड़िता ने लिखित शिकायत दी है। जांच आंतरिक निवारण समिति (Internal Complaints Committee) से कराई जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी।








