IMG_5401
11 अक्टूबर को कुर्मी तिहार
Share on

बिलासपुर। श्रेष्ठी कुर्मि समाज विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रेष्ठी कुर्मी समाज सामुदयिक भवन भूमि पूजन, शिलान्यास, प्रतिभा सम्मान व कृषक सम्मान समारोह को “कुर्मी तिहार” के रूप में 11 अक्टूबर शनिवार को देवरी खुर्द में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, अध्यक्षता श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम कौशिक, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक व अतिथि श्रेष्ठी कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष लखनलाल कौशिक, जयलाल कौशिक, शिवबालक कौशिक व ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच रामकुमार कौशिक होंगे। श्रेष्ठी कुर्मी समाज विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ने बताया कि 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे देवरी स्थित महामाया मंदिर से कलश/शोभा यात्रा निकालेगी जो कार्यक्रम स्थल तक जाएगी।

Also Read – पावर प्लांट एक्सीडेंट: चार की मौत, सात सीरियस

घनश्याम ने तिहार में शामिल होने की अपील


घनश्याम कौशिक ने समाज के 35 गांव के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को कुर्मी तिहार समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Also Read – धीरेंद्र बने गौशाला समिति जिलाध्यक्ष

इनकी सहभागिता आ रही नजर


समारोह को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कौशिक, सचिव बसंत कश्यप, सहसचिव लक्ष्मी प्रसाद कौशिक, संगठन सचिव दिनेश कौशिक, कोषाध्यक्ष विनोद कौशिक, उपकोषाध्यक्ष आशिष कौशिक, कार्यकारिणी सदस्यगण शैलेन्द्र कौशिक, प्रफुल्ल कौशिक, भूपेन्द्र कौशिक, रमाशंकर कौशिक, विष्णु कौशिक, श्रवण कौशिक, इंद्राणी कौशिक सहित अन्य पदाधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं।
बाक्स


दो सत्र में होगा कार्यक्रम


संयोजक गौरीशंकर कौशिक ने बताया कि प्रथम सत्र 10:30 से 1:00 बजे तक होगा। सर्वप्रथम सरस्वती पूजा/विद्या यात्रा/कृषि पूजा उसके पश्चात अतिथि स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह होगा। वहीं द्वितीय सत्र 1:00 से 3: 00 बजे तक होगा। इस सत्र में मुख्य अतिथि / विशिष्ट अतिथि का स्वागत, भूमि पूजा / शिलान्यास प्रतिवेदन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

Also Read – बिरनपुर हिंसा: स्पेशल कोर्ट ट्रायल शुरू

प्रत्येक गांव से समाज के 2 विद्यार्थी व 1 वरिष्ठ किसान का होगा सम्मान


दिनेश कौशिक ने बताया कि सत्र 2024-25, कक्षा 10 वीं व 12वीं में अधिकतम अंकों के साथ उत्तीर्ण प्रत्येक गांव से एक-एक विद्यार्थी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में चयनित प्रतिभावान छात्र-पीला कुर्ता सफेद पजामा या धोती तथा/छात्राएं पीली साड़ी पहन कर आयेंगे। साथ ही प्रत्येक गांव से एक वरिष्ठतम बुजुर्ग कृषक का भी सम्मान किया जाएगा।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!