जांजगीर। केसीसी लोन निकलवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने जैजैपुर के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और उनके अन्य साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। एफआईआर के बाद से फरार चल रहे विधायक के साथी गौतम कुमार राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने फरार बताया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
Also Read – खंडेलवाल हत्याकांड: निचली अदालत के फैसले पर हाई कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, हत्यारों को उम्र कैद की सुनाई सजा
ग्राम सरवानी परसापाली साराग़ांव निवासी प्रार्थी राजकुमार शर्मा ने चांपा थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी कि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू एवं गौतम राठौर ने घरेलू संबंध तथा जान पहचान होने का फायदा उठाकर उसे केसीसी लोन दिलवाने का झांसा दिया। उसके नाम से एचडीएफसी बैंक चांपा में खाता खुलवाकर लोन की रकम को जमा करवाया तथा भरोसे में लेकर 10 चेक में राजकुमार शर्मा से दस्तखत करवा कर रख लिए। उसे लोन स्वीकृत होने की जानकारी दिए बगैर डिसबर्स्टमेंट करवा कर चेक के माध्यम से बालेश्वर साहू के खाते में 16 लाख 30 हजार रुपए और साढ़े सात लाख रुपए अपनी पत्नी आशा साहू के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। विधायक बालेश्वर और गौतम राठौर के द्वारा अलग-अलग तिथि में प्रार्थी उसकी पत्नी एवं मां के खातों में कुल 42 लाख 78 हजार रुपए को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर तथा नगदी आहरण कर दोनों आरोपियों ने आपस में बांट कर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी किया है।

विधायक बालेश्वर साहू एवं गौतम राठौर के खिलाफ चांपा थाने में धारा 420,467,468,471,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है। एसपी विजय पांडे ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के बाद जगह बदलकर अलग-अलग स्थान में छुप रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी गौतम कुमार राठौर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा पर बारीकी से पूछताछ में उसने विधायक बालेश्वर साहू के साथ मिलकर राजकुमार शर्मा, उसकी पत्नी एवं मां के खातों से केसीसी लोन निकलवा कर अलग-अलग खातों में 42 लाख 78 हजार रकम ट्रांसफर और आहरण करने का अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 16 हजार रुपए जप्त किए गए हैं।
Also Read – 50 करोड़ की बेनामी संपत्ति
आरोपी के खिलाफ फ़र्ज़ीवाड़ा का एक और मामला
गिरफ्तार आरोपी गौतम कुमार राठौर ने एक अन्य मामले में अपनी पत्नी शारदा राठौर के साथ मिलकर घटोली चौक इंडियन गैस एजेंसी के पास की जमीन को दिखाकर ग्राम हथनेवरा के किसी अन्य व्यक्ति की भूमि को प्रार्थी राजकुमार शर्मा की पत्नी के नाम से रजिस्ट्री कराकर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी गौतम कुमार राठौर की गिरफ्तारी की है। वही उसकी पत्नी शारदा राठौर भी इस मामले में आरोपी है जो फिलहाल फरार है।
Also Read – CG PSC Scam: हाई कोर्ट ने मांगा, CBI जांच स्टेट्स
विधायक को पुलिस ने बताया फरार
आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ किए गए धोखाधड़ी के संबंध में फर्जी दस्तावेज संबंधित बैंक तथा कार्यालय से प्राप्त किया गया है। आरोपी विधायक बालेश्वर साहू, गौतम कुमार राठौर एवं अन्य के द्वारा बैंक से रकम ट्रांसफर एवं नगदी आहरण के संबंध में प्रार्थी के हस्ताक्षर किए हुए चेक, नगदी आहरण से संबंधित विड्रोल फॉर्म, वाउचर सभी खातों का डिटेल तथा प्रकरण से संबंधित अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है। आरोपियों के द्वारा तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों को जब्त कर फोरेंसिक जांच हेतु भेजा जा रहा है।
Also Read – बदला स्थानीय अवकाश








