कोरिया। लव मैरिज के बाद पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ अफेयर के शक में दामाद ने सास और ससुर के पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इतने से भी बदले की आग ठंडी नहीं हुई तो पत्नी के प्रेमी और साल की हत्या की योजना बना डाली। इसे अंजाम तक पहुंचा पाता इसके पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की सक्रियता के चलते दो जानें बच गई। इस ख़ौफ़नाक घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं मृतक का दामाद ही आरोपी और षड्यंत्रकारी निकला।
कोरिया में पति-पत्नी को जलाकर मारने की जघन्य वारदात के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुख्य आरोपी मृतकों का दामाद है। जिसने 2016 में उनकी बेटी से लव मैरिज किया था। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का अन्य किसी से अफेयर चल रहा है। आशंका के चलते पत्नी से मारपीट करता था। सास ससुर से पत्नी पर किये गए खर्च के एवज में 10 लाख का डिमांड भी करता था। सास ससुर की हत्या के बाद, ये बनाया था प्लान सास– ससुर की हत्या के बाद आरोपी अपने साले के अलावा पत्नी के प्रेमी की हत्या की योजना बना ली थी। किसी तरह की अनहोनी होती उसके पहले ही पुलिस ने हत्यारे को धर दबोचा। पुलिस ने हत्यारे को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कट्टा और सात जिंदा कारतूस जब्त किया है।
Also Read – कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन को पड़ी फ़त्कार
कोरिया जिले के बचरापोड़ी चौकी अंतर्गत बड़े साल्हीं गांव में 14 अक्टूबर को हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक और उसकी पत्नी की हत्या के मामले का मास्टर माइंड दामाद ही निकला। आरोपी सास– ससुर की हत्या के बाद अपने साले और पत्नी के प्रेमी की हत्या करने की योजना बना ली थी। योजना को अंजाम देते इसके पहले ही पुलिस ने प्रमुख आरोपी और उसके दो साथियों को कट्टा और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दामाद ने लगाई आग, पार्वती ने मृत्युपूर्व बयान में किया खुलासा
ग्राम बड़े साल्ही में 14 अक्टूबर की रात में रायराम केवट के घर में आग लगने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुए। पुलिस जब पहुंची तब तक घर के भीतर रखे सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। आगजनी की घटना में रायराम की मौत हो गई थी। उसकी पत्नी पार्वती बाई आग में पूरी तरह झुलस चुकी थी,जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दो दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद पार्वती की मौत हो गई। पार्वती ने मृत्युपूर्व बयान में बताया कि उसका कानपुरिहा दामाद आया था और उसी ने घर मे आग लगाई थी।
Also Read – बीमाधारक को मुआवजा देने से बच नहीं सकती बीमा कंपनी, बीमा कंपनी ओर ठोका 50 हजार का जुर्माना
मृतकों की बेटी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू कानपुरिहा निवासी विनोबा नगर चौकी बालपुर थाना सिवाली जिला कानपुर देहात उत्तरप्रदेश से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। शादी के बाद से वह शक करने लगा और एक युवक के साथ प्रेम संबंध का आरोप लगा उसके साथ मारपीट करता था। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने पति का साथ छोड़ दिया और अलग अकेली रहने लगी। उस पर किये खर्च के एवज में 10 लाख रुपए की मांग करता था। इसी रंजिश में पति सुरेश ठाकुर ने अपने साथी प्रदीप बैरागी के साथ मिलकर घर मे आग लगाकर मां और पिता को मार डाला।
हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए आईजी दीपक झा ने कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आईजी के निर्देश पर एसपी ने एडिशनल एसपी पंकज पटेल को अपने सुपरविजन में जांच कराने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में एसडीओपी राजेश कुमार साहू,
Also Read – हाई कोर्ट के आदेश पर हुआ अमल: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग 26 अक्टूबर तक बढ़ाई
बैकुंठपुर कोतवाली चौकी पोड़ी और साइबर सेल को मिलकर विशेष टीम का गठन किया। लगातार 72 घंटों तक विवेचना की गई। घटना के बाद मृतक का दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। इसलिए मुख्य आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को अलग अलग भागों में बांट कर फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए राज्य के अलग अलग जिलों एवं राज्य के बाहर रवाना किया गया।
बिलासपुर एसएसपी रजनेश की चाक चौबंद व्यवस्था
पुलिस टीम कोरबा फिर महाराष्ट्र के नागपुर पहुंची। नागपुर में जानकारी मिली कि आरोपी घटना के कुछ घंटे पहले ही अन्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए फिर से कोरिया की ओर रवाना हो चुके हैं। तब नागपुर से आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस की टीम वापस छत्तीसगढ़ पहुंची। कोरिया टीम द्वारा बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक एसएसपी रजनेश सिंह से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी गई। एसएसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय राजपूत को टीम के साथ कोरिया की पुलिस टीम को सहयोग के लिए निर्देश दिए। पुलिस टीम ने आरोपी सुरेश ठाकुर आरोपी प्रदीप बैरागी को रतनपुर एवं कटघोरा के बीच से गिरफ्तार किया।
Also Read – चार दिवसीय छठ व्रत 25 से, कलेक्टर, SSP, निगम आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
आरोपी ने कहा, पेट्रोल डालकर ससुर को जिंदा जलाया
पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर ने बताया कि 2016 में लव मैरिज किया था। अपनी पत्नी का किसी अन्य युवक से अफेयर का शक था। पत्नी 6 माह पहले छोड़कर चली गई थी। वह पत्नी और ससुराल वालों से पत्नी के ऊपर शादी के बाद किए गए खर्च का हिसाब मांगता था और जितने रुपए खर्च किए हैं, उसे देने के लिए कहता था। इसी नाराजगी में उसने अपने साथी प्रदीप बैरागी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने से पहले खड़गवां के पास खाली जरीकैन खरीदा था। खडगवां पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा। रात के अंधेरे में ससुराल गांव बड़े साल्ही अपने ससुर रायराम केवट के घर पहुंचे। ससुराल घर में दरवाजा न होने से सोते हुए अवस्था में रायराम केवट के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही मृतक की पत्नी भी आग फैलने से जलने लगी जिसे देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पत्नी को फोन कर गोली मारने दी थी धमकी
14 अक्टूबर को घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने 16 अक्टूबर को पत्नी को फोन कर साले और उसके प्रेमी को गोली मारकर हत्या की धमकी दी थी। कॉल रिकॉर्डिंग पत्नी ने पुलिस को उपलब्ध कराई है । घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी नागपुर से कोरिया आ रहे थे। दोनों आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद उसे सहदेव सूर्यवंशी पिता करण सूर्यवंशी ने अपने घर में छुपाया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए जंगल अंदर के गांव में अपने रिश्तेदार के घर भेजकर छुपा दिया। कट्टा और कारतूस को भी सहदेव सूर्यवंशी ने छुपाया था,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आधा सिर मुड़वाकर जुलूस निकाला।
Also Read – बिलासपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, चार इंस्पेक्टर सहित कई अफसरों का तबादला
ड्राइवर, खलासी और हम प्याले की दोस्ती
सुरेश ठाकुर ट्रक ड्राइवर था। प्रदीप बैरागी खलासी का काम करता था तभी दोनों की जान पहचान और दोस्ती हुई थी। दोनों सहदेव सूर्यवंशी के साथ शराब पीते थे। इसलिए तीनों में दोस्ती थी।
दोहरे हत्याकांड के आरोपी
- सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू उर्फ कानपुरिहा पिता स्व. राम भांकर उम्र 38 वर्ष निवासी विनोवा नगर चौंकी बालपुर थाना सिवाली जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश हा० मु० खड़गवां कोलपारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी (छ.ग.)
- प्रदीप बैरागी पिता स्व. हरि दास उम्र 25 वर्ष जाति पनिका निवासी ग्राम सेमर खापा पटेल मोहल्ला थाना व जिला मण्डला म.प्र.
- सहदेव सूर्यवंशी पिता करण साय सूर्यवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी ठगगांव छुहाईपारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी (छ.म.)








