IMG_5401
26 अक्टूबर को बिलासा दाई मठ से रैली कलेटोरेट तक जाएगी, पीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
Share on

बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसाधारण समिति द्वारा चलाए जा रहे हवाई सुविधा विस्तार महाधरना जन आंदोलन के 6 साल कल पूरे हो रहे हैं। 2019 में आज ही के दिन इस जन आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस आंदोलन के चलते 1 मार्च 2021 को बिलासपुर में 3c एयरपोर्ट चालू हुआ और अभी वर्तमान में दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, जबलपुर के लिए उड़ने उपलब्ध है। हालांकि बिलासपुर में बड़े एयरपोर्ट की मांग आज भी अधूरी है और सप्ताह के सातों दिन उड़ान भी उपलब्ध नहीं है।

Also Read – AUDIO VIRAL🛑: ऑडियो वायरल: IPS डांगी यौन शोषण: छोटी बहन ने खोली पोल

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा 6 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों के तहत सबसे पहले 26 अक्टूबर रविवार सुबह 10:00 बजे बिलासा देवी के निवास स्थान बिलासा दाई मठ पचरी घाट जूनाबिलासपुर में सुबह एक घंटे का धरना दिया जाएगा। उसके पश्चात 11:00 बजे वहां से रैली की शक्ल में सभी सहयोगी संगठनों के साथ हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के कार्यकर्ता महाधरना स्थल होते हुए नेहरू चौक कलेक्टोरेट तक जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन प्रशासन को दिया जाएगा।

Also Read – शिक्षा विभाग में फर्जी मेडिकल बिल घोटाला: 4 लाख के बिल को बनाया 40 लाख।

गौरतलब है कि तीन प्रमुख मांगों के लिए चालू हुआ यह जन आंदोलन में महानगरों तक सीधी उड़ान और 4c एयरपोर्ट जैसे बड़ी मांगे अभी भी अधूरी है। वर्तमान में एक छोटा एयरपोर्ट बिलासपुर में अपनी सेवा दे रहा है जो पर्याप्त नहीं है। रैली के दौरान पूरे रास्ते में जूनाबिलासपुर से लेकर एयरपोर्ट तक जगह-जगह जन जागरण अभियान के पर्चा का वितरण किया जाएगा। आंदोलन में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सभी सहयोगी संगठनों से अपील की है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महाधरना आज भी जारी रहा।

इनकी रही मौजूदगी

बद्री यादव, अनिल गुलहरे, रवि बनर्जी, चित्रकांत श्रीवास, गोपी राव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष पीपलवा, विजय वर्मा, महेश दुबे टाटा, मोहन जायसवाल, शेख अल्फाज, केशव गोरख, आशुतोष शर्मा, शिव मुदलियार, रणजीत सिंह खनूजा, अशोक भंडारी, समीर अहमद बबला, जसबीर सिंह चावला, प्रकाश बहरानी, परसराम केवट,बद्री प्रसाद केवट, रविंद्र सिंह ठाकुर, चंद्र प्रकाश जायसवाल ,मनोज तिवारी, साबर अली,अखिल अली व सुदीप श्रीवास्तव।

Also Read – AUDIO VIRAL🛑:जहां रिश्वत ली, सस्पेंड हुआ, उसी जगह पर पोस्टिंग, ये तो कमाल हो गया


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!