CGMSCL, CG News: 9M India Limited की ये जानलेवा दवा, CGMSCL ने इस्तेमाल पर लगाई रोक, स्टाक वापसी का  फरमान
Share on

CGMSCL, CG News: 9M India limited द्वारा 2024 में निर्मित व सीजीएमसीएल को सप्लाई की गई पैरासिटामोल के सभी बैच के  उपयोग पर CGMSCL ने बैन लगा दिया है। सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई इस बैच के दवाओं को वापस डिपो भेजने का निर्देश दिया है।

रायपुर। 9M India limited द्वारा 2024 में निर्मित और सीजीएमसीएल को आपूर्ति की गई पैरासिटामोल के सभी बैच के उपयाेग पर CGMSC ने रोक लगा दी है। छत्तीसगढ़ के जिन अस्पतालों व सीएचसी सेंटर में इन दवाओं की आपूर्ति की गई थी, वहां से दवाओं को तत्काल डिपो भेजने का निर्देश दिया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड CGMSC Ltd स्टोर ऑफिसर (ड्रग स्टोर)  ने पत्र लिखकर दवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही डिपो वापस भेजने की बात कही है। Paracetamol 500mg Tab. IP (Drug Code- D395) एवं Paracetamol 650mg Tab (Drug Code-SP19448) के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

जारी पत्र में लिखा है कि दवा गोदाम रायपुर द्वारा आपके व आपके अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्था को फर्म मेसर्स 9M India Ltd. द्वारा निर्मित औषधि Paracetamol 500mg Tab. IP (Drug Code- D395) एवं Paracetamol 650mg Tab (Drug Code- SP19448) आपूर्ति की गई है। प्रधान कार्यालय से प्राप्त संदर्भित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त औषधि के निर्माण वर्ष (MFG) 2024 वाले उपलब्ध समस्त वैचों की सम्पूर्ण मात्रा को फर्म को वापस किया जाना है। आपके एवं आपके अधिनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में निमार्ण वर्ष (MFG) 2024 वाली उपलब्ध समस्त बैचों की उक्त औषधि Paracetamol 500mg Tab. IP (Drug Code- D395) एवं Paracetamol 650mg Tab (Drug Code- SP19448) को दवा गोदाम रायपुर को यथाशीघ्र वापस करने का कष्ट करेंगे ताकि अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

0  जारी पत्र में इन अफसरों को भी दी जानकारी

अस्पताल अधीक्षक, डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल, रायपुर (छ.ग.)।

अस्पताल अधीक्षक, डीकेएस स्नातकोत्तर संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र, रायपुर (छ.ग.)। 

प्राचार्य, शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर (छ.ग.)। 

समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।

समस्त सीविल सर्जन, जिला अस्पताल, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।

समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।

समस्त चिकित्सा प्रभारी. प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार।

शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार

0 लैब टेस्ट में फेल, क्वालिटी पर उठे गंभीर सवाल

लैब टेस्ट में 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा 2024 में निर्मित और सप्लाई की गई पैरासिटामोल दवा की गुणवत्ता में गंभीर खामियां पाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड CGMSC ने उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। रोक लगाने के साथ ही अस्पतालों से स्टाक को डिपो में वापस मंगा लिया है। महासमुंद स्थित कंपनी की आपूर्ति की गई विभिन्न खेपों की जांच के बाद यह फैसला लिया गया है। लैब टेस्ट में पैरासिटामोल 500mg और 650mg की गोलियों पर काले धब्बे पाए गए थे। गुणवत्ता में गंभीर खामियां पाई गई थी। ये खामियां दवा की गुणवत्ता को संदेह के घेरे में लाती हैं और मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।


Share on

Related Posts

राज्यपाल की अटकलों को डा रमन सिंह ने किया खारिज और ये कहा……..

Share on

Share onBJP Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा रमन सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने की चल रही अटकलबाजी पर फूल स्टाप लगा दिया है। स्पीकर डा सिंह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में भला हूं। विधानसभा अच्छे ढंग से चल रहा है।


Share on
Read More

Bilaspur High Court News: OHE की चपेट में आकर कांट्रैक्ट वर्कर की मौत, हाई कोर्ट ने SECR के GM को किया तलब

Share on

Share onBilaspur High Court News: वंदे भारत ट्रेन के मेंटनेंस के दौरान OHE की चपेट आकर बुरी तरह झुलसे ठेका कर्मचारी की अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो


Share on
Read More

बड़ी खबर

WhatsApp Image 2025-08-28 at 11.05.02 PM

About Civil India