बिलासपुर. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महन्त ने कहा वोट चोर -गद्दी छोड़ सभा के लिए बिलासपुर का चयन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने किया है. उनके अनुरुप कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी हम सभी की है.
वैसे बिलासपुर में सभी कार्यक्रम सफल होते रहे है. हमे उसी जज्बा से काम करना पड़ेगा. हमारे नेता राहुल गांधी का नारा ” वोट चोर –गद्दी छोड़ ” जन जन तक पहुंचाना है.
डॉ महंत ने कहा कि मतदाता जिसे वोट दे रहा है वह वोट भाजपा को मिल रहा है. इस कृत्य में निर्वाचन आयोग भी शामिल है. वोट पर डाका डाला गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 44 सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई थी, पर अचानक भाजपा के वोट बढ़ने लगे और परिणाम बदल गए. कांग्रेस की शिकायत को निर्वाचन अधिकारी मानने को तैयार नही थे. डॉ महंत ने कहा कि हम सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के हाथ मजबूत करना है.

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को समझ चुके थे, इसलिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बात करते रहे हैं, 400 पार का मतलब था संविधान को भाजपा के अनुकूल बनाना. सभी केंद्रीय एजेंसियों पर एकाधिकार करते हुए लोकतंत्र को चोट पहुंचाना था , पर राहुल गांधी ने कहा ” डरो मत ” मुकाबला करो. उनका ये वाक्य आज देश की राजनीतिक फिजा बदल डाली. अब लोग कहने लगे है ” वोट चोर –गद्दी छोड़ ” जिसका दूरगामी परिणाम दिखेगा.
कार्यक्रम जितना सफल होगा उसका श्रेय यहां के कार्यकर्ताओं को मिलेगा
एआईसीसी के सचिव व प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि बूथ ,सेक्टर,मण्डल ब्लॉक कमेटी बनी हुई है ,उन्हें भी जिम्मेदारी दी जाएगी. प्रभारी सचिन पायलट बड़े कद के नेता है ,उनकी बातों को दिल्ली में भी सुनी जाती है, वे आप सभी से हर स्तर पर चर्चा करते है. यहां की बात दिल्ली में भी प्रभावी ढंग से रखा जाता है. इसलिए हमारा कार्यक्रम जितना सफल होगा उसका श्रेय यहां के कार्यकर्ताओं को मिलेगा।
भाजपा ने लोकतंत्र की शुचिता को ही खत्म कर दिया
राष्ट्रीय सचिव ,विधायक देवेंन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की शुचिता को ही खत्म कर दिया है. आम लोगो मे चुनाव प्रक्रिया को लेकर सन्देह जो था वह साबित हो गया. आज देश के अंदर अनेक उदाहरण है जिसमे परिणाम को प्रभावित किया गया. हारे प्रत्याशियों को जिताया गया.
बिहार में एसआईआर के नाम पर 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा निर्वाचन आयोग ने बिहार में एसआईआर के नाम पर 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए. निर्वाचन आयोग पहले तर्क दे रहा था कि बंगलादेशी, नेपाली व अन्य विदेशियों के नाम है पर 65 लाख नाम मे एक भी किसी घुसपैठिये को चिन्हांकित नही कर सका. आज आधार कार्ड के बिना कोई भी दस्तावेज सत्यापित नही होता पर उसे भी निर्वाचन आयोग ने नकार दिया. जो भूमिहीन है ,अनपढ़ है ,या जिनका घर नही है क्या उन्हें मत देने का अधिकार नही है. नियम कहता है कोई भी व्यक्ति उस क्षेत्र में 6 माह से निवास करता है उसका वोटर कार्ड बनेगा ,जिसका सत्यापन मकान मालिक करता है पर बिहार में सभी नियमो को नजरअंदाज कर निर्वचान आयोग ने सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए आतुर है ,जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी करेगी।
वोट प्रतिशत में लगातार वृद्धि कैसे सम्भव है.
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि निर्वाचन आयुक्त पूर्व में गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम कर चुके है, आज टेक्नोलॉजी इतनी फ़ास्ट है कि चंद मिनटों में पूरी जानकारी एकत्रित की जा सकती है इसके बाद भी वोट प्रतिशत में लगातार वृद्धि कैसे सम्भव है, वो भी 1 या 2 प्रतिशत की वृद्धि नही कम से कम 8 से 10 प्रतिशत की वृद्धि कैसे सम्भव है.
कार्यक्रम में प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गेन्दू,ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल,विधायक अटल श्रीवस्तब,विधायक दिलीप लहरिया ,पूर्व विधायक गण सियाराम कौशिक,शैलेश पांडेय, रश्मि सिंह ने भी अपना विचार रखा.

तखतपुर,बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, बेलतरा ,बिलासपुर विधानसभा से सेवादल,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित मोर्चा ,प्रकोष्ठ,विभाग के पदाधिकारी, निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,संगठन के लोग शामिल हुए.
09 सितम्बर को बिलासपुर में आयोजित ” वोट चोर –गद्दी छोड़ ” सभा की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस भवन में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सहप्रभारी विजय जांगिड़, राष्ट्रीय सचिव देवेंन्द्र यादव, प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गेन्दू और जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने बैठक ली.
बैठक में स्थल चयन से लेकर टेंट,लाइट,साउंड, पार्किंग सहित भीड़ को लेकर चर्चा हुई और जिम्मेदारी तय की गई. बैठक के बाद नेता गण स्थल चयन के लिए गए.








