बिलासपुर। मेडिकल बिल जारी करने के एवज में मस्तूरी बीईओ कार्यालय का क्लर्क शिक्षक से रिश्वत मांग रहा है। क्लर्क और शिक्षक के बीच हुई बातचीत का आडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल आडियो में क्लर्क बोल रहा है.. कमीशन की राशि ऊपर तक जाती है, सभी को देना पड़ता है हिस्सा। सोशल मीडिया में यह सवाल भी उछाले जा रहे हैं कि ये ऊपर वाले कौन-कौन लोग हैं, जो कमीशनखोरी का धंधा चला रहे हैं। बहरहाल आडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर बीईओ कार्यालय के कामकाज को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। विभाग की छवि खराब हो रही है सो अलग।
Read More – भ्रष्टाचार पर करारा वार, GeM पोर्टल के जरिये होगी सरकारी खरीदी
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत मस्तूरी बीईओ कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। आडियो वायरल होने के बाद बीईओ कार्यालय के कामकाज और काम करने वाले कर्मचारियों के नियंत्रण पर भी सवालिया निशान उठने लगा है। ताजा मामला तो और भी गंभीर और संगीन है। मस्तूरी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 सीएस. नौरके ने तो गजब ही कर दिया। शिक्षक संतोष साहू से मेडिकल बिल जारी करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन देने की मांग रख दी है। कमीशन की राशि आला अफसरों तक पहुंचाने की बात भी वे खुलकर कर रहे हैं। बातचीत के दौरान जब शिक्षक संतोष साहू कमीशन देने से मना करते हैं तब बाबू नौरके का सुर भी बदल जाता है। मीठा-मीठा बात करने वाला बाबू का अंदाज और भाषा सख्त हो जाता है। रिश्वत मांगते वक्त जिस अंदाज में वे बात कर रहा है, शिक्षक के इंकार करने के तुरंत बाद उसकी भाषा भी बदल जाती है। सख्ती और चेतावनी भरे अंदाज में कमीशन नहीं तो बिल नहीं, जैसी धमकी भी वे देते सुनाई दे रहे हैं। क्लर्क और शिक्षक के बीच नितांत अकेले में हो रही बातचीत का आडियो वायरल होने और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल होने के बाद यूजर्स अब कमेंट्स भी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में इस तरह की कमीशनखोरी को लेकर लोग अचरज में है।

बिल का भुगतान चाहिए तो 10 प्रतिशत तो देना ही होगा
वायरल ऑडियो में बाबू, शिक्षक संतोष साहू से बोल रहे हैं भुगतान चाहिए तो 10% देना पड़ेगा। कमीशन की रािशि का डिमांड करने के साथ ही बोल रहे हैं, ऊपर तक कमीशन की राशि देनी पड़ती है। इसलिए कमीशन जल्दी भेज दो । इसके लिए वह अपने आसपास रहने वाले कुछ लोगों का नाम लेकर उनके माध्यम से पैसा भिजवाने की बात शिक्षक से कह रहे हैं।
Read More – यूनिसेफ इंडिया देगा तकनीकी सहयोग विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण में बनेगा सहभागी
डीईओ के नोटिस का जब तक नहीं दिया जवाब
आडियो वायरल होने के बाद डीईओ विजय तांडे ने मस्तूरी बीईओ कार्यालय के क्लर्क नौरके को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया था। इसके लिए तीन दिन की मोहलत दी थी। तीन दिन बाद भी क्लर्क ने शोकाज नोटिस का जवाब नहीं दिया है।








