
रायपुर | पूर्व गृह मंत्री व भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सामान्य प्रशासन विभग ने बिलासपुर संभागायुक्त को पत्र लिखकर शिकायतों की जांच करने और रिपोर्ट देने कहा है। सामान्य प्रशासन विभाग से बिलासपुर संभागायुक्त को लिखे उतर में कहा है, ननकी राम कंवर. पूर्व मंत्री, विधायक, रामपुर जिला कोरबा द्वारा अजीत बंसत, भा.प्र.से. कलेक्टर, जिला कोरबा के विरूद्ध 14 बिन्दुओं पर शिकायत की गई है, शिकायत 29 सितंबर 2025 की छायाप्रति संलग्न है। उक्त शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं के संबंध में बिन्दुवार तथ्यात्मक प्रतिवेदन अभिमत सहित इस विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि प्रकरण में आगामी कार्यवाही की जा सकें।
Also Read – Supreme Court News: ट्रायल कोर्ट का निर्णय अनुचित
पूर्व गृह मंत्री ने धरने की दी है धमकी
पूर्व गृह मंत्री ने कोरबा कलेक्टर के खिलाफ जांच के साथ हक कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कार्रवाई न करने की स्थिति में 4 अक्टूबर को धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
ये है पूर्व गृह मंत्री का सीएम को लिखी चिट्ठी
- ग्राम पंचायत रजगामार में प्रायः सभी लोग अर्थात 3000 लोग विगत 50 वर्षों से शासकीय भूमि में ही काबिज कर मकान या बाड़ी बनाकर रहते आ रहे है लेकिन उसके बाद भी बिना किसी शिकायत के कौशल चौरसिया महामंत्री भाजपा कुदमुरा मंडल जिला कोरबा को व्यक्ति विशेष चयन कर अपने अधीनस्थ अधिकारी तहसीलदार पर दबाव बनाकर अवैध कब्ज़ा के संबंध में नोटिस भेजना स्पष्ट इनका दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही को दर्शाता है ।
- रमेश राठौर कोरबा के स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार के कोरबा स्थित मकान को व्यक्ति विशेष चयन कर बरसात के दिनों में तोडवा देना एवं उनके घर के घरेलु सामान को जप्त करवा देना जबकि सिचाई कालोनी में सैकड़ो लोगो ने अवैध कब्ज़ा किया है लेकिन एक व्यक्ति विशेष पर कार्यवाही किया जाना सविधान के न्याय के विरुद्ध है ।
- कोरबा जिले के 40,000 महिलाओ के साथ अरबो रुपये का ठगी का मामला प्रकाश में आया लेकिन केवल एक दो एफ.आई.आर दर्ज किया गया शेष को कलेक्टर का संरक्षण मिला ।
- मदनपुर टोल प्लाजा कटघोरा में इनकी पत्नी को बिना फस्ट्रेक लगाये गाडी में बिना टोल टेक्स दिए जाने से कुछ दिन पहले रोके जाने पर गाडी को रोकने वाले टोल प्लाजा में कार्यरत स्थानीय दो युवा ग्रामीण को जेल भेजवा दिया गया ।
- कारगिल युद्ध लड़ने वाले प्रेमचंद पांडेय जैसे पूर्व सैनिक को मेरे सामने धमकी दिया जाना एवं उनके विरुद्ध षड्यंत्र रचकर उन्हें फर्जी मामले में फ़साने की धमकी दिया जाना एवं अधीनस्थ अधिकारी व पुलिस वाले को भेजकर उनका खोज बिन कराया गया।
- जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि का करोडो रुपये विधि विरुद्ध मुआबजा के नाम पर बाट देना और खनिज का पैसा को बालको को निजी लाभ पहुचाने के लिए बालको से साठ गाठ कर रोड को स्वीकृति दे देना एव खनिज विभाग के पैसे को कमीशन में कार्य स्वीकृत किया जाना आम बात है।
- मालगांव व रलिया में एस.ई.सी.एल के द्वारा अर्जित भूमि के नाम पर फर्जी मुवाबजा बनवाकर करोडो रूपये अपने कर्मचारी अधिकारी के परिवार व शुभ चिंतको के नाम पर बिना जमीन व घर के फर्जी मुवाबजा बनवाया गया जिसमे मेरे शिकायत के बाद 152 लोगो का फर्जी मुवाबजा बनाया गया स्वीकार किया गया लेकिन एक रुपये भी वसूली नहीं किया गया।
- कलेक्टर की पत्नी डॉ रूपल ठाकुर को जिला खनिज न्यास मद से चिकित्सक के पद पर भर्ती कर कभी चिकित्सकीय कार्य नहीं करती बौजुद उन्हें हर माह लाखो रूपये पेमेंट किया जाता है जो स्पष्ट भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
- मेरे सहयोगी अनिल चौरसिया जो भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता है जिनको व्यक्तिगत चयन कर एक हत्या जैसे संज्ञेय अपराध के आरोपी दुर्गा टंडन के माध्यम से फर्जी शिकायत लिखवाकर एवं एस.ई.सी.एल रजगामार पर दबाव बनवाकर उन्हें नोटिस भेजवाया गया और उनको अपने अधीनस्थ अधिकारियो के माध्यम से व्यक्ति विशेष को अन्य विभाग से नोटिस देना संविधान के अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन है एवं जाँच को दबाव पूर्ण प्रतिवेदन बनाने के लिए प्रेशर करना प्राक्रतिक न्याय का सिद्धांत के सिद्धांत के विपरीत काम कलेक्टर द्वारा दुर्भावना वस किया जा रहा है ।
- ग्राम कनकी स्थित नूतन रजवाड़े जो हमारे भाजपा में वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री के भाई के निजी भूमि में बने बाउंड्रीवाल को तोडवाकर सब्जी को भी नष्ट कर दिया गया एवं पेट्रोल पम्प को सिल करवा दिया गया ।
- रामूला राठिया सरपंच ग्राम पंचायत रजगामार को माननीय उच्च न्यायलय छत्तिसगढ़ व राज्य सरकार के आदेश एवं न्यायलय संभाग आयुक्त के आदेश के विरुद्ध के विरुद्ध विधि विरुद्ध उनको परेशान करने की नियत से उनका वित्तीय अधिकार पर शर्त निर्धारित कर देना आहरण पर रोक लगाने के लिए षड्यंत्र रचना और कराये गए कार्यों का राशी विधि विरुद्ध एक पक्षीय समयोजन हेतु वसूली कर लिया गया अनुमति के बाद 15वे वित्त और मुलभुत से कराये गए निर्माण कार्यों का भुगतान का आदेश देने के बाद मौखिक आदेश पर रोक लगाकर अन्वाश्यक परेशान किया गया है ।
- मेरे जैसे वरिष्ठ जनसंघ के ज़माने से आज तक मध्यप्रदेश व छत्तिसगढ़ शासन में कई बार केबिनेट मंत्री रहा कई बार विधायक बना और मुझसे बतमीजी से बात करना और मुझे कहना की आदमी लेकर क्यों आते हो स्पष्ट प्रमाण है की जनप्रतिनिधियों से कैसा व्यवहार करता है ।
- बरपाली में मेरे से जुड़े विक्की अग्रवाल का राईस मिल को सिल करवा दिया गया ।
- कोरबा जिले में कोयला चोरी, रेत चोरी, राखड परिवहन एवं अन्य प्रकार के सभी में इनके इशारे में वसूली का खेल चल रहा है ।








