बिलासपुर। 9 वीं की छात्रा को ग्यारहवीं के छात्र से दोस्ती का आरोप लगाकर शिक्षक ने स्कूल में गाली गलौज करते हुए घसीट कर पीटा। प्रिंसिपल ऑफिस में ले जाकर भी मारपीट की गई। छात्रा मारपीट से घायल हो गई। स्कूल के छात्रों के बीच गंदे आरोप लगाकर शिक्षक ने जैसी दरिंदगी दिखाई उस अपमान की पीड़ा छात्रा भूल नहीं पाई। अपमान से आहत छात्रा घर पहुंची और फांसी के फंदे पर झूल गई।
Also Read – प्रिंसिपल सस्पेंड: चोटी क्यों बढ़ाई, कलावा क्यों पहना?
स्कूल में 9 वीं की छात्रा को शिक्षक और प्रिंसिपल ने छात्र से कथिततौर दोस्ती का आरोप लगाते हुए घसीट कर बेरहमी से पिटाई कर दी। शिक्षकों ने छात्रा की डंडों से बेरहमी से पिटाई की। इससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। इससे भी ज्यादा उस अपमान को लेकर हुई जो उसने किया ही नहीं था। स्कूल के छात्रों के बीच जिस तरह अपमान उसका हुआ,उसे वह भूल नहीं पाई। अपमान का घुंट पीकर वह घर पहुंची और फांसी के फंदे पर झूल गई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा तहसील के ग्राम नेवसा स्थित प्राइवेट स्कूल सीता देवी में कक्षा 9 वीं में छात्रा पूनम रजक पढ़ाई करती थी। कल सोमवार को स्कूल के शिक्षक आतिश रात्रे छात्रा के क्लास में आए और अपने साथ 11वीं कक्षा के एक छात्र पप्पू वर्मा को लेकर आए। छात्र-छात्रा को आमने-सामने खड़ा कर दोनों के बीच कथित दोस्ती को लेकर पहले दोनों से दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया फिर छात्रा का बाल पकड़कर पूरे स्कूल के सामने घसीटते हुए चल तुझे प्रिंसिपल के पास ले जाकर तेरी करतूत बताता हूं बोल प्रिंसिपल रमेश साहू के क्लास तक ले गए। यहां छात्रा को बेरहमी से डंडों से प्राचार्य की शह पर पीटा गया। बेरहमी से मारपीट से छात्रा चिखने चिल्लाने लगी और जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची के चीखने की आवाज पूरे स्कूल परिसर में गूंज रही थी। मार से उसके शरीर में चोटों के निशान भी उभर आए।
Also Read – नान घोटाला: दो रिटायर्ड IAS अफसरों ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, 16 अक्टूबर तक रहेंगे कस्टडी में
मारपीट तथा अपमान से आहत छात्रा ने सोमवार शाम पांच बजे स्कूल से घर आई और कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजनों ने जब छात्रा को फांसी से लटकते देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रतनपुर थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने रात होने की वजह से कमरे को सील कर दिया था। आज फॉरेंसिक टीम के साथ कमरे को खुलवाया गया। बताया जाता है कि छात्रा के शरीर पर डंडों से मारने के गहरे निशान मिले हैं। पीठ और बाजुओं पर चोट के निशान दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक रूप से की गई मारपीट और आरोप से छात्रा आहत थी। अपमान का घुंट पीकर घर पहुंचीऔर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि छात्रा से स्कूल में मारपीट की बात अभी सिर्फ सुनी–सुनाई है। जांच में स्पष्ट होगा कि मामला क्या है? इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.








