रायगढ़। रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पति–पत्नी की लाश घर के बाहर मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक दंपत्ति के भतीजे ने पैसों के पुराने विवाद के चलते, मामा के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read – एक थप्पड़ ने खत्म कर दी जिंदगी
थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्याकांड का मास्टर माइंड व हत्यारा भतीजा ही निकला। चाचा-चाची की हत्या के लिए भतीजे ने अपने मामा को भी साथ ले लिया था। पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद के चलते चाचा-चाची को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बीते बुधवार को ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा निवासी गुरबार सिंह राठिया (43) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30) का शव घर के बाहर पड़ा मिला था। पुलिस टीम को जांच में पता चला कि मृतक का भतीजा ओमप्रकाश राठिया (32) और गांव का ही युवक भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) मंगलवार रात गुरबार सिंह के घर पहुंचे थे। विवाद के बाद दोनों ने डंडे और लात-घूंसों से दंपती की हत्या कर दी।पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि 4 साल पहले आरोपी भगलु उर्फ ओम प्रकाश राठिया के पिता और गुरबार सिंह के साथ मारपीट हुई थी।
Also Read – गोवंश की मौत को लेकर चीफ सिकरेट्री से मांगा जवाब
आरोपी ओम प्रकाश राठिया को 2 साल पहले रास्ते में रुपए मिला था। मृतक दंपति को आशंका थी कि उनके गुम हुए नगद 6 हजार रुपए मिलने के बाद भी ओम प्रकाश वापस नहीं कर रहा है। अलग अलग कारणों से दोनों आरोपी गुरबार सिंह से रंजिश रख रहे थे। दोनों आरोपियों ने हत्याकांड की साजिश रची।

अंजाम देने के लिए 21 अक्टूबर की रात गुरबार सिंह राठिया के घर गए थे। साथ बैठकर खाना खाएं, शराब पार्टीभी की। इसी दौरान मृतक दंपत्ति ने रुपये लौटाने की बात कहते हुए गाली गलौज कर मारपीट कर दी। ओमप्रकाश राठिया व भगलु ने पास में रखे डंडा को उठाया और पिटाई जर दी। दोनों के बेहोश हो जाने के बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा, मोबाइल जब्त किया गया है। बलराम राठिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है








