बिलासपुर | दिवाली के बाद बिलासपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने थानेदारों और अन्य पुलिस अधिकारियों का व्यापक तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत कुल चार इंस्पेक्टर, सात सब-इंस्पेक्टर (SI), दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), 17 प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल) और 31 आरक्षक (कॉन्स्टेबल) को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को उनके वर्तमान पद से हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष में पदस्थ किया गया है। यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
Also Read – पुलिस-कमिश्नर बनने की दौड़ में 4 IPS, एक नवंबर से आएगा अस्तित्व में?
थानों और चौकियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव
नए आदेश के अनुसार, मोपका चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर भावेश शेन्डे को अब कोनी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को साइबर सेल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह राजेश मिश्रा, जो पहले साइबर सेल में थे, अब सीपत थाना प्रभारी होंगे।

चौकी प्रभारियों की अदला-बदली भी जारी
फेरबदल की लिस्ट में कई चौकी प्रभारियों के नाम भी शामिल हैं।
- बेलगहना चौकी प्रभारी एसआई राज सिंह को पचपेड़ी थाने भेजा गया है।
- पचपेड़ी चौकी प्रभारी एसआई श्रवण टंडन को अब सरकंडा थाने में पदस्थ किया गया है।
- मल्हार चौकी प्रभारी ओंकारधर दीवान को मोपका चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
- वहीं, सरकंडा थाने के एसआई अवधेश सिंह को मल्हार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, महिला थाना में पदस्थ एसआई हेमंत सिंह को बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। मस्तूरी थाने में कार्यरत एसआई गणेश महिलांगे को सिटी कोतवाली थाना भेजा गया है। वहीं, सिटी कोतवाली के एसआई शीतला प्रसाद त्रिपाठी को पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है।
Also Read – VIDEO🔴: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पर बेटे की हत्या का मामला दर्ज
एएसआई और अन्य स्टाफ में भी तबादले
एएसआई भानू पात्र को पुलिस लाइन से अजाक थाना भेजा गया है, जबकि एएसआई संतोष चतुर्वेदी को हिरीं से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। इसी के साथ एसएसपी ने 17 प्रधान आरक्षकों और 31 आरक्षकों के भी ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं। इन सभी को विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता को और सुदृढ़ किया जा सके।

प्रभाव और उद्देश्य
इस व्यापक फेरबदल के बाद कई थानों और चौकियों में नए चेहरों की तैनाती हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह परिवर्तन कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। दिवाली के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने बिलासपुर जिले में बड़ा पुलिस फेरबदल किया है। 4 इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 2 एएसआई, 17 हेड कॉन्स्टेबल और 31 कॉन्स्टेबल को नई जगहों पर भेजा गया है। कोनी, सीपत, सरकंडा और मोपका सहित कई थानों में प्रभार बदले गए हैं।
Also Read – चार दिवसीय छठ व्रत 25 से, कलेक्टर, SSP, निगम आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा








