बिलासपुर। शिक्षक से मेडिकल बिल पास करने की एवज में 10% कमीशन मस्तूरी बीईओ कार्यालय के बाबू को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। CIVIL INDIA ने घूसखोर बाबू और शिक्षक के बीच बातचीत का आडियो के साथ ही शिक्षक के शिकायती पत्र को जारी किया था।
मस्तूरी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड दो सीएस नौरके ने शिक्षक से मेडिकल बिल जारी करने की एवज में 10 प्रतिशत कमीशन मांगा था। बातचीत के दौरान जब शिक्षक संतोष साहू कमीशन देने से मना किया, तब बाबू नौरके धमकाते हुए बिल का भुगतान रोक देने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। शिक्षक और कमीशनखोर बाबू के बीच बातचीत का आडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। शिक्षक संतोष साहू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मेडिकल खर्च की प्रतिपूर्ति के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी ने 1 लाख 87हजार 459 रुपये स्वीकृत किया था। लेकिन भुगतान जारी करने से पहले बीईओ कार्यालय के बाबू नौरके द्वारा खुलेआम 10% कमीशन की मांग की जा रही है।
Also Read – क्लर्क और शिक्षक के बीच बातचीत का AUDIO VIRAL
शिक्षक और बाबू के बीच बातचीत में यह सब
वायरल ऑडियो में बाबू, शिक्षक संतोष साहू से बोल रहे हैं भुगतान चाहिए तो 10% देना पड़ेगा। कमीशन की रािशि का डिमांड करने के साथ ही बोल रहे हैं, ऊपर तक कमीशन की राशि देनी पड़ती है। इसलिए कमीशन जल्दी भेज दो । इसके लिए वह अपने आसपास रहने वाले कुछ लोगों का नाम लेकर उनके माध्यम से पैसा भिजवाने की बात शिक्षक से कह रहे हैं।
डीईओ ने जारी किया था शोकाज नोटिस:–
आडियो वायरल होने के बाद डीईओ विजय तांडे ने मस्तूरी बीईओ कार्यालय के क्लर्क नौरके को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया था। इसके लिए तीन दिन की मोहलत दी थी। तीन दिन बाद भी क्लर्क ने शोकाज नोटिस का जवाब नहीं दिया था।








