CG Crime News: परसाकापा गाँव के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (उम्र 30) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा ली है। पुलिस जाँच में चौकाने वाली बात सामने आई है.
बिलासपुर: परसाकापा गाँव के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (उम्र 30) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा ली है। शुरुआती जांच में जहाँ चोरी की आशंका जताई जा रही थी, वहीं पुलिस की छानबीन में यह सामने आया है कि हत्या की वजह अवैध संबंध थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
0 ये है पूरा मामला?
शनिवार की सुबह पुजारी जागेश्वर पाठक का खून से लथपथ शव मंदिर में मिला था, जिसकी सूचना उनकी माँ ने पुलिस को दी। तखतपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह, ग्रामीण एसपी अर्चना झा और कोटा एसडीपी नूपुर उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुँचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।
डॉग स्क्वायड ने गाँव के एक ग्रामीण के घर की ओर इशारा किया, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान पुलिस को पुजारी के अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में खुलासा किया।
0 चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। एक टीम मुंगेली जिले के अमोर गाँव पहुँची, लेकिन पुलिस को देखते ही मुख्य आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। वहीं, दूसरी टीम ने बिलासपुर के अलग-अलग ठिकानों से चार आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस का कहना है कि इस हत्या में कुल पाँच लोग शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के साथ एसआई भुनेश साहू, आरक्षक आशीष वस्त्रकर, नरेश निराला और हरीश यादव की टीम शामिल थी।