बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल के 25 मेंबर्स के लिए प्रदेश के तकरीबन 24 हजार अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये अधिवक्ता स्टेट बार कौंसिल से इनरोल्ड हैं। 25 सीटों के लिए 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। तकरीबन छह साल बाद हो रहे स्टेट बार कौंसिल के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ ही अधिवक्ताओं और प्रत्याशियों के समर्थकों व साथियों में उत्साह देखा जा रहा है। व्यक्तिगत संपर्क के अलावा सोशल मीडिया का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है। उम्मीदवार व समर्थक वाट्सएप ग्रुप बना लिए हैं। इसके जरिए भी प्रभावी ढंग से कैंपेनिंग कर रहे हैं।
30 सितंबर को मतदान की तिथि तय की गई है। लिहाजा कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवारों व समर्थकों के पास अब दो दिन का समय है।रविवार और साेमवार को पूरे दिन अधिवक्ता चुनावी माहौल में नजर आएंगे। बिलासपुर हाई कोर्ट के दशहरा अवकाश लग गया है। लिहाजा हाई कोर्ट के प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के घरों में उम्मीदवार संपर्क कर रहे हैं। जिला कोर्ट का दौर कर रहे हैं और बार में साथी अधिवक्ताओं से मिलकर अपनी बात रख रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे हैं। स्टेट बार कौंसिल चुनाव को लेकर प्रदेशभर में सरगर्मी देखी जा रही है।
Also Read – लिव इन को विवाह की मान्यता नहीं: बच्चों को मिलेगा गुजारा भत्ता
वोटरों को ये करना जरुरी
स्टेट बार कौंसिल चुनाव को लेकर बार कौंसिल आफ इंडिया ने जरुरी बदलाव कर दिया है। नए नियमों के अनुसार इस बार मतदाताओं को न्यूनतम पांच उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में वोट देना होगा। बार कौंसिल आफ इंडिया ने इस बार हाई कोर्ट बार एसोसिएशन या जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को स्टेट बार कौंसिल चुनाव के लिए मनाही कर दी है। इसके पीछे पदाधिकारी होने की स्थिति में चुनाव को प्रभावित करने की बात कही जा रही है। गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए बार कौंसिल आफ इंडिया ने पुख्ता प्रबंधन किया है। बीसीआई ने कमेटी का गठन किया है। बिलासपुर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस चंद्रभूषण वाजपेयी की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सुबह 9 बजे से वोटिंग, यहां रहेगा पोलिंग बूथ
30 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान स्थल भी तय कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं सत्र न्यायालय,सिविल कोर्ट में मतदान केंद्र की स्थापना की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र में जिला एवं सत्र न्यायाधीश या न्यायिक मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी होंगे। इनकी अगुवाई में ही मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बिलासपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य मतदाताओं के लिए जिला कोर्ट परिसर में अलग से मतदान केंद्र का गठन किया गया है। मतदान के बाद मतपेटियां छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। इसकी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।
Also Read – हाई कोर्ट रजत जयंती समारोह: राज्यपाल रमेन डेका, बोले न्याय में देरी से बढ़ रहा मीडिया ट्रायल








