रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने एक नवंबर को प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।
Also Read – हाई कोर्ट ने SECR के GM को किया तलब, जवाब के लिये जीएम ने मांगी मोहलत
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि
- 01 नवम्बर 2025, दिन-शनिवार को “राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्थानीय, सामान्य अवकाश घोषित करता है।
- 01 नवम्बर, 2025 को शनिवार होने के कारण समस्त शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में पूर्व से ही अवकाश है। उक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उप कोषालय एवं अन्य वित्तीय संस्थान के लिए लागू नहीं होगा।

जीएडी ने आदेश की इनको दी जानकारी
शासन के समस्त विभाग समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर, अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, छत्तीसगढ़, समस्त पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर, सचिव, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, रायपुर, सचिव, छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय, रायपुर, रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर, महालेखाकार, छत्तीसगढ़, रायपुर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर, महाधिवक्ता, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर, सचिव, समस्त निगम / मण्डल/आयोग/प्राधिकरण छत्तीसगढ़, महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, सुन्दर नगर रायपुर, उपमहाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, बैरन बजार, रायपुर, समस्त निज राविव/निज सहायक, मान, मंत्रीगण, मंत्रालय नया रायपुर अटल नगर, आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली, राज्य सूबना विज्ञान अधिकारी, एन.आई.सी. मंत्रालय, नया रायपुर अटल नगर, अवर सचिव, छ.ग. शासन, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय, नवा रायपुर अंटल नगर,
Also Read – एक थप्पड़ ने खत्म कर दी जिंदगी

छ.ग. शालेय शिक्षक संघ ने मुख्य सचिव से की थी मांग
छ.ग. शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे, प्रांतीय सचिव धर्मेश शर्मा प्रातीय सचिव ने मुख्य सचिव विकासशील से राज्य स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों र शिक्षकों का भी अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए पत्र सौंपा था। संघ ने अपने पत्र में लिखा है, राज्य स्थापना 2025 शनिवार को होने के कारण तथा शनिवार को समस्त कार्यालयों में अवकाश होने के कारण राज्य स्थापना दिवस 2025 को अवकाश की घोषणा नहीं की जाएगी।
Also Read – गोवंश की मौत को लेकर चीफ सिकरेट्री से मांगा जवाब
संगठन विनम्रतापूर्वक यह तथ्य आपके संज्ञान में ला रहा है, कि राज्य के कार्यालयों में तो शनिबार अवकाश का दिवस होला है, किंतु शिक्षण संस्थानों में शनिवार भी सामान्य कार्य दिवस ही होला है। शनिवार को अवकाश की घोषणा न होने की स्थिति में राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में लगभग 60 लाख विद्यार्थी व शिक्षक इस ऐतिहासिक आयोजन से रचित होंगे। निवेदन है कि राज्य स्थापना दिवस पर शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश के लिए समुचित आदेश प्रसारित करने बाबत् समुचित निर्देश प्रदान करें।








