
अनूपगढ़ | भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है | आतंकवाद का समर्थन बंद करो, वरना नक्शे से नामोनिशान मिट जाएगा। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान को भूगोल में अपनी जगह बनाए रखनी है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को तुरंत बंद करना होगा।
राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित एक सेना पोस्ट पर बोलते हुए जनरल द्विवेदी ने चेतावनी दी कि इस बार भारतीय सेना कोई संयम नहीं बरतेगी। उन्होंने इशारा किया कि अगर इस्लामाबाद ने आतंकवाद का निर्यात जारी रखा, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने कहा, “पिछली बार ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में हमने संयम दिखाया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस बार हम ऐसा कदम उठाएंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वह भूगोल में रहना चाहता है या नहीं। अगर पाकिस्तान को भूगोल में रहना है तो उसे आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा।” सेना प्रमुख ने जवानों को भी तैयार रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “अगर ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही आपको अवसर मिलेगा। ऑल द बेस्ट।”

Also Read – Supreme Court News: ट्रायल कोर्ट का निर्णय अनुचित
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान गिराए गए थे
जनरल द्विवेदी की यह चेतावनी वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि भारतीय सेनाओं ने मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 4 से 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इनमें अमेरिका निर्मित F-16 और चीन के JF-17 विमान शामिल थे।
पहलगाम हमले के बाद चला था ऑपरेशन सिंदूर
पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक लंबी दूरी के हथियारों से हमला किया था। 7 मई को किए गए इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के कैंप और उनके मास्टरमाइंड निशाने पर थे।
इस कार्रवाई ने दोनों देशों को लगभग युद्ध की स्थिति में ला दिया था। भारतीय वायुसेना प्रमुख ने उस वक्त दावा किया था कि पाकिस्तान ने अपने 5 लड़ाकू विमान और एक बड़ा “एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट” भी खोया। पाकिस्तान ने भारतीय सेना से युद्धविराम की गुहार लगाई और 10 मई को सीजफायर घोषित हुआ।
Also Read – एक्शन में सरकार: कोरबा कलेक्टर के खिलाफ शिकायतों की जांच करेंगे बिलासपुर कमिश्नर
सेना प्रमुख ने कहा – मासूमों को नुकसान नहीं पहुंचाया
जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने यह ठान लिया था कि किसी निर्दोष नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। लक्ष्य सिर्फ आतंकियों के ठिकानों, उनके प्रशिक्षण केंद्रों और सरगनाओं पर था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने दुनिया को पुख्ता सबूत दिखाए कि किन आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। अगर भारत ऐसा नहीं करता तो पाकिस्तान इस सच को छिपा लेता।
Also Read – BREAKING: विधायक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर: पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
शूरवीरों को सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर में बेहतरीन काम करने वाले तीन जांबाजों को सम्मानित भी किया। इनमें शामिल थे –
• प्रभाकर सिंह, कमांडेंट, बीएसएफ 140वीं बटालियन
• मेजर रितेश कुमार, राजपूताना राइफल्स
• हवलदार मोहित गैरा








