जांजगीर। बीती रात पुलिस ने पटवारियों के जुए के फड़ में दबिश देकर 8 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 7 पटवारी और एक पटवारी का निजी कंप्यूटर ऑपरेटर है। रमन नगर में बंद कमरे में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिसिया कार्यवाही हुई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Also Read – 24 घंटे मंडरा रही मौत
शनिवार की देर रात पुलिस को मुंबई से सूचना मिली कि रमन नगर में रहने वाले रवि राठौर के घर के भीतर जुए की महफिल सजी हुई है। इसमें पटवारी फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और इसके बाद पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देश पर पुलिस ने घेरेबंदी कर छापा मारा। छापे में पटवारी जुए के फड़ में दाव लगाते मिले। उनके साथ एक ऑपरेटर भी था।
Also Read – स्कूली बच्चो की ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन हाजिरी, एप में करना होगा अपलोड
जुआरियों में राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे भी जुआ खेलते पकड़ाया. रवि राठौर, गोविंद कंवर, हेमचंद तिवारी, देवेश अंबष्ट ( सभी पटवारी) जुआ खेलते पकड़ाए। इनके अलावा एक पटवारी का निजी ऑपरेटर हरीश सिंह भी पकड़ाया। इनके पास से मौके से 40 हजार रुपए नगद,52 ताश पत्तियों की गड्डी,6 मोबाइल फोन, दो कार,दो स्कूटी जप्त की गई। जप्त संपत्ति की कुल कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। रमन नगर इलाके में यह फड़ पिछले कई दिनों से संचालित था। इलाके के लोग इस घर में देर रात आने जाने वाले लोगों को संदेह की नजर से देखते थे। पुलिस को सूचना मिलने पर पड़ताल के बाद यह कार्यवाही की गई।
Also Read – शुद्धीकरण व संरक्षण के लिए वरदान है ई बॉल








