
जांजगीर | आरकेएम पावर प्लांट के बॉयलर सेक्शन में लिफ्ट टूटकर गिर जाने के चलते चार मजदूरों की मौत हो गई, 6 घायल हो गए। पुलिस ने प्लांट के मालिकों,डायरेक्टरों, अधिकारियों समेत 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
Also Read – पावर प्लांट एक्सीडेंट: चार की मौत, सात सीरियस
सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट के बॉयलर सेक्शन में 7–8 अक्टूबर की दरमियानी रात लिफ्ट टूटकर गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई। 6 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में प्रारंभिक विवेचना के बाद आईजी संजीव शुक्ला और एसपी अंकित शर्मा के मार्गदर्शन में आरकेएम पावर प्लांट दुर्घटना में प्लांट मालिक एवं डायरेक्टरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सक्ती पुलिस द्वारा स्थल पर तत्काल पहुँचकर निरीक्षण किया गया. प्रारंभिक विवेचना उपरांत आर.के.एम. पावर जेनरेशन कंपनी के निदेशकों एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध गंभीर लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के प्रकरण में अपराध दर्ज किया गया है।भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 106(1), 289 एवं 3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इनके खिलाफ FIR
- कंपनी की ओनर / डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम
- डायरेक्टर टी.एम. सिंगरवेल
- प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर
- फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव
- बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल
- सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत
- पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि
- लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव
तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं।








