बिलासपुर। भाजपा के एक पदाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा के पदाधिकारी पहले अपना नाम बताते हैं और फिर स्मार्ट मीटर से हो रही दिक्कतों को बयान करते हैं। स्मार्ट मीटर को हटाने और वापस पुराना मीटर लगाने का उनका विराेध का तरीका अनोखा और लाजवाब है।
Also Read – रिटायर्ड आईएएस आलोक शुक्ला सरेंडर करने पहुंचे कोर्ट: स्पेशल कोर्ट ने कर दिया इनकार; कारण
छत्तीसगढ़ के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारी सतलाल यादव ने ऐसी गांधीगीरी दिखाई कि सोशल मीडिया में वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है। सतलाल यादव के घर स्मार्ट मीटर लग गया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में तीन से चार गुना बढ़ोतरी हो गई है। स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने का उनका तरीका लाजवाब है। चूंकि सत्ताधारी दल से सीधतौर पर सतलाल यादव जुड़े हुए हैं,इसलिए सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन तो कर नहीं सकते। जाहिर सी बात है, संगठन की ओर से अनुशासन का डंडा जो लहरा दिया जाएगा। लिहाजा वे कमरे के भीतर ही अपना विरोध प्रदर्शन कर अपनी संतुष्टि कर ले रहे हैं। सतलाल यादव के हाथ में आरती की थाली है। आरती की थाली लिए पहले सतलाल यादव अपना परिचय देते हैं फिर स्मार्ट मीटर की दादागीरी बताते हैं। मीटर को हटाने के लिए विरोध दर्ज कराते हैं और विरोध प्रदर्शन के रूप में स्मार्ट मीटर की आरती उतारकर इसे हटाने की मांग करते वीडियो में दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा वीडियो
स्मार्ट मीटर को लेकर सतलाल का यह अनोखा विरोध प्रदर्शन अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ अपनी जगह बनाने लगा है। यूर्जस इस पर कमेंट्स भी दे रहे हैं। इस वीडियो को यूजर्स तेजी के साथ साझा भी करते दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स कुछ इस तरह कमेंट्स कर रहे हैं- 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट की छूट और स्मार्ट मीटर ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। बिजली बिल ने बजट बिगाड़ दिया है। जिस घर में कभी 200 रुपये का बिल आता था अब वही बिल दो से तीन गुना बढ़ गया है। पब्लिक करे तो क्या करे।








