राजनांदगांव | राजनांदगांव जिले की डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम मोहारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामखिलावन टंडन ने प्रभारी प्राचार्य की गिरेबां पकड़ ली. दुर्व्यवहार किया और गला दबाने की कोशिश भी की. मामला थाने पहुंच गया है. घटना की डीईओ से शिकायत की गई है.

Also Read – चैतन्य बघेल की याचिका खारिजः हाई कोर्ट ने कहा हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं
टीचर रामखिलावन टंडन ने पहले प्रभारी प्राचार्य के कालर पकड़े और गाली गलौज की. बदसुलूकी कर रहे शिक्षक ने प्रिंसिपल की गला दबाने की भी कोशिश की. मौजूद शिक्षकों ने बीच-बचाव कर प्राचार्य को सुरक्षित निकाला। शिक्षक की इस हरकत की थाने में शिकायत के साथ ही डीईओ की भी जानकारी में लाई गई है।
Also Read – डोमनलाल कोर्सेवाड़ा बने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
मोहारा स्कूल शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक का व्यवहार शुरू से इसी तरह का रहा है। किसी के भी साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना। समय पर स्कूल ना आना, परीक्षा ड्यूटी ना करना। यह सब उनकी दिनचर्या में शामिल है। जो भी उनकी इन मनमानियों का विरोध करता है, उसके साथ व्ह दुर्व्यवहार करता ही है. महिला शिक्षकों के साथ भी वह इसी तरह की अभद्रता करता है. बच्चों में उनका ख़ौफ़ ऐसा कि कोई भी उनके खिलाफ बोलने से डरता है। बहरहाल शिक्षक की अभद्रता का मामला पुलिस थाने के साथ साथ डीईओ कार्यालय पहुंच गया है.
Also Read – VIRAL VIDEO: SSP ने आरक्षक को किया निलंबित, जांच के दिए निर्देश








