कोरबा। अंतरजातीय विवाह करने वाले युवक की जान पर बन आई है। जिस युवती से विवाह किया उसे पुलिस ने सखी सेंटर भेज दिया है। अब युवक और उसके परिजनों को डराया धमकाया जा रहा है। युवक को टारगेट कर उत्तर प्रदेश से सुपारी किलर को बुलाया गया। 10 रुपये की सुपारी भी दे दी। सुपारी किलर यूपी से सीधे कटघोरा पहुंचे और टारगेट पर गाली भी दाग दी। युवक का भाग्य ने साथ दिया और बाल-बाल बच गया। रात में बाइक सवार युवकों ने युवक के घर और दुकान में दो राउंड गाली चलाई। गाेली की आवाज सुनकर परिवार के लोग घर से जब बाहर निकले तब बाइक सवार युवक भाग खड़े हुए। बहरहाल पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
परिवार और माेहल्लेवालों के लिए राहत भरी खबर ये कि पुलिस ने भागते समय यूपी के शूटर को घर दबोचा है। पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि शूटर ने दहशतगर्दी के लिए 10 हजार रुपये की सुपारी ली थी। पुलिस ने शूटर को साथ देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के मुख्य सरगना और मास्टर माइंड पुलिस को चकमा देकर भागने में फिलहाल सफल हो गया है। पुलिस ने कट्टा व बाइक की जब्ती बनाई है।
Also Read – 83 साल के जागेश्वर की जंग: 100 रुपये की रिश्वत के झूठे केस ने बरबाद किया परिवार, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत
कटघोरा कसनिया निवासी इब्राहिम मेमन के साथ उसके पुत्र वसीम मेमन व तौफीक मेमन रहते हैं। बुधवार रात तकरीबन 10 बजे के हमलावर ने उसकी दुकान के शटर में गोली चलाई। आवाज सुनकर इब्राहिम अपनी बच्ची और बेटे के साथ बाहर निकले। बाइक पर शूटर प्रतापगढ़ यूपी निवासी दुर्गेश पांडेय (22) सवार था। उसके हाथ में कट्टा देखकर तीनों घर के भीतर घुस गए। इसके बाद आरोपी ने दरवाजे पर फायरिंग की और भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी बाइक में भाग रहा था। नर्सरी के पास ब्रेकर में गिर गया। आरोपी कपड़ा बदलकर बस में सवार हो गया। पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने 10 हजार रुपये की सुपारी लेने की जानकारी दी। मुख्य सरगना कृष्णा नगर निवासी शक्ति सिंह फरार है। आरोपियों को पनाह देने के मामले में आशीष जांगड़े (24) और हर्ष (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। अंतरजातीय विवाह करने वाले युवक तौफिक के पैर में गोली चलाकर दहशत फैलाने की योजना थी।

झाड़ी में फेंक दिया था कट्टा
दुकान और घर में गोली दागने के बाद शूटर पकड़े जाने के डर से कट्टा को मिडिल स्कूल के पास झाड़ी में फेंक दिया था। पुलिस ने कट्टा को बरामद कर लिया है। गोलीकांड का फरार आरोपी शक्ति सिंह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के कृष्णा नगर का रहने वाला है। वह धार्मिक संगठन से जुड़ा हुआ है। आशीष जांगड़े और हर्ष भी वहीं के रहने वाले हैं। तीनों ने आरोपी को सुपारी देकर गोली मारने के लिए बुलाया था।
Also Read – ED Raid : मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के घर और ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
पहले किया रेकी, फायरिंग के लिए पहुंचा शूटर
आरोपी शूटर दुर्गेश पांडेय 21 सितंबर को कोरबा पहुंच गया था। वह कृष्णा नगर में ही रुका था। कसनिया में तौफीक का घर मेन रोड में है, जहां उसने पहले रेकी की। इसके बाद रात में फायरिंग करने पहुंचा।








