रायपुर। व्यापमं का वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी हो गया है। कल गुरुवार 16 अक्टूबर को जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2026 में व्यापम के माध्यम से प्रवेश,भर्ती और पात्रता परीक्षाओं को मिला कर कुल 35 परीक्षाएं होंगी। 35 में से सर्वाधिक 23 भर्ती परीक्षाएं होंगी,पर इनमें शिक्षक और सहायक प्राध्यापक की भर्ती परीक्षा नहीं होगी। जिसके चलते इन दोनों परीक्षा की तैयारी और इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं में निराशा देखी जा रही है।
Also Read – VIDEO: चलती थार में अचानक आग लग गई
व्यापम वर्ष भर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करता है पूर्व में पिछले वर्ष के जारी शेड्यूल में व्यापम ने जनवरी से मार्च 2026 तक की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया था। इसमें 7 परीक्षाएं व्यापम के द्वारा ली जानी है। वर्ष 2026 की शुरुआत में 11 जनवरी को केमिस्ट की परीक्षा होगी। फरवरी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) होगी। मार्च में प्रयोगशाला सहायक,मानचित्रकार और ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जानी है।

12 अप्रैल से 20 दिसंबर 26 तक की परीक्षाओं को व्यापम ने जारी किया शेड्यूल
व्यापम में कल गुरुवार को वर्ष 2026 की परीक्षाओं का अप्रैल से लेकर दिसंबर तक का शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत 12 अप्रैल से लेकर 20 दिसंबर 2026 तक होने वाली परीक्षाओं की तिथि और विज्ञापन तिथि की डिटेल दी गई है। इसमें 28 परीक्षाओं का उल्लेख है। जबकि सात परीक्षाएं मार्च तक होने वाली है। कुल मिलाकर वर्ष 2026 में व्यापम 35 परीक्षाएं आयोजित करेगा।
Also Read – शादी के 47 साल बाद तलाक: 15 साल से पति पत्नी रह रहे अलग
सबसे ज्यादा भर्ती परीक्षा का आयोजन
व्यापम द्वारा जारी 35 परीक्षाओं में सर्वाधिक 23 भर्ती परीक्षाएं होगी। इसके अलावा 10 प्रवेश परीक्षाएं और दो पात्रता परीक्षाएं होंगी। पात्रता परीक्षाओं में शिक्षक भर्ती हेतु टेट और सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षाओं हेतु सेट होंगी। 10 प्रवेश परीक्षाओं में से सात मई को प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा से प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत होगी। इसके अलावा प्री फार्मेसी,प्री नर्सिंग,प्री एमसीए,प्री एग्रीकल्चर, प्री इंजीनियरिंग,प्री बीएड और प्री डीएड परीक्षाएं होंगी। 21 जून तक के सभी प्रवेश परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।
6 साल बाद भी सहायक प्राध्यापक की भर्ती परीक्षा होना मुश्किल
कॉलेजों के लिए सहायक प्राध्यापकों की भर्ती परीक्षा वर्ष 2019 में हुई थी। उसके बाद 6 वर्षों तक सहायक प्राध्यापकों की भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है। इस वर्ष राज्य में 625 असिस्टेंट प्रोफेसरों,25 क्रीडा अधिकारी और ग्रंथपाल के 50 पदों पर भर्ती की घोषणा राज्य सरकार द्वारा पिछले महीने की गई है। भर्ती से पहले राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को परीक्षा में मौका देने के लिए स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET)का आयोजन किया जाना है। राज्य पात्रता परीक्षा या फिर नेट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा दिलाने हेतु पात्र होता है। लिहाजा असिस्टेंट प्रोफेसर का विज्ञापन निकालने से पहले सेट का विज्ञापन निकलना था।
Also Read – चैतन्य बघेल की याचिका खारिजः हाई कोर्ट ने कहा हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं
व्यापम के एग्जाम कैलेंडर के शेड्यूल के अनुसार सेट परीक्षा अगले साल 4 अक्टूबर को होगी। फिर दो से तीन माह बाद इसका रिजल्ट आएगा। इसके बाद ही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा आयोजित हो सकेगी। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वर्ष 2026 में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती नहीं हो पाएगी। भर्ती नहीं होने से सबसे अधिक नुकसान उन अभ्यर्थियों को होगा जिनकी उम्र सीमा परीक्षा के लिए निर्धारित उम्र सीमा के करीब पहुंच चुकी है।
व्यापमं का बीजी शेड्यूल
सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले में राज्य में 25000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी।पहले दौर में पांच हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी शासन स्तर पर शुरू की गई है। चूंकि व्यापमं ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है, इसे देखते हुए विलम्ब की संभावना देखी जा रही। सरकार चाहे व्यापमं से शिक्षक भर्ती को लेकर व्यापमं से पहल कर सकती है।
Also Read – डोमनलाल कोर्सेवाड़ा बने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष








