बिलासपुर | क्रमोन्नति वेतनमान को लेकर दायर शिक्षकों की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कल भी 289 मामलों की सुनवाई होगी. क्रमोन्नति वेतनमान को लेकर दायर सोना साहू की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
क्रमोन्नति मामले को लेकर न्यायालय में शिक्षकों को झटका लग रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि सोना साहू की जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले रामनिवास साहू को भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. पदोन्नति और क्रमोन्नत वेतनमान का उनका मामला खारिज हो गया है ।
जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास के सिंगल बेंच ने रामनिवास साहू के दावे को खारिज कर दिया है । इसी प्रकार कल हुई सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ताओ से पूछा है कि उनका कैसे सोना साहू के केस से किस प्रकार भिन्न है या मेल खाता है और साथ ही साथ याचिकाकर्ताओं ने नियुक्ति के समय बीएड किया था या नहीं. नियुक्ति के समय इसकी अनिवार्यता थी या नहीं । कोर्ट ने सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए 3 नवंबर की तिथि तय कर दी है








