बिलासपुर। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने शहर और हाईवे पर आवारा मवेशियों की वजह से हो रहे लगातार हादसों पर कड़ी नाराजगी जताई है। दो दिनों पहले रतनपुर रोड में देर रात हुए सड़क हादसे में 8 गोवंश की मौत पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन सिर्फ योजनाएं बनाकर जिम्मेदारी पूरी नहीं कर सकते। योजनाओं के क्रियान्वयन का धरातल पर असर भी दिखना चाहिए। डिवीजन बेंच ने कहा कि यदि सरकार और समाज मिलकर समाधान नहीं करेंगे तो सड़कें हादसों का जाल बनी रहेंगी और लोगों व मवेशियों की मौत का सिलसिला जारी रहेगा। सड़कों पर मवेशी न हों, इसके लिए सभी स्टेक होल्डर मिलकर काम करें।
Also Read – चीफ जस्टिस बोले; पुलिस का कानून ग़रीबों के ही लिए है क्या ?
सड़क पर मवेशियों की मौतों के मामलों पर नाराज सीजे सिन्हा ने कहा कि आप वेलफेयर स्टेट हैं। आपकी जिम्मेदारी है कि पंचायत से लेकर नगर निगम और प्रशासन तक सभी मिलकर समाधान निकालें। योजनाएं और SOP बनाने से कुछ नहीं होगा, जब तक उनका क्रियान्वयन सख्ती से न हो। दरअसल, प्रदेश में शहर के साथ ही हाईवे पर बैठे मवेशियों की वाहनों की चपेट में आने से मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 17 सितंबर की रात करीब 1:10 बजे रतनपुर रोड पर हादसे में 8 गाेवंश की जान गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में मवेशी सड़कों पर बैठ जाते हैं और तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं। अधिकारियों का दावा है कि रात 8 बजे तक गश्त होती है, लेकिन हादसा उसके बाद हुआ। इस पर कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हादसे रात में ही हो रहे हैं तो 8 बजे गश्त बंद करने का क्या तुक है?
यह कैसी व्यवस्था है
सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने कहा कि सरकार फंड देती है, अधिकारी नियुक्त करती है, लेकिन अगर वही ड्यूटी नहीं निभा रहे तो जिम्मेदार कौन है। आप गर्व करते हैं कि हाईवे और चौड़ी सड़कें बना लीं, लेकिन उन पर मवेशी मर रहे हैं। लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। यह कैसी व्यवस्था है। 2000 मवेशियों को सड़क से उठाने का दावा किया गया, लेकिन हकीकत यह है कि दिखावे के लिए ट्रक में 10 जानवर रखे और अगले दिन छोड़ दिए। बेंच ने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक नहीं बल्कि सामाजिक समस्या भी है। किसान खाद के लिए भूसे को जलाते हैं। इसके बाद चारा संकट के कारण गायें खुले में छोड़ दी जाती हैं। गांवों की चराई भूमि और गौशालाओं की बदहाल स्थिति भी बड़ी वजह है। सड़कों पर मवेशियों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयरामनगर रोड पर ट्रेलर से 14 मवेशी कुचले गए, जिसमें 10 की मौत हो गई। ड्राइवर नशे में था, पुलिस ने केस दर्ज किया। एक दिन पहले गतौरा में 8 मवेशी मारे गए थे। इसके अलावा बोदरी क्षेत्र में सड़कों पर मवेशियों के झुंड से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बताई गई। किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, गौशाला योजना पर अमल नहीं हो रहा है।
Also Read – Bilaspur News: चलती कार में स्टंट, पुलिस ने 18 गाड़ियां की जब्त WATCH VIRAL VIDEO
डिवीजन बेंच ने ये कहा
- यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर और हाईवे पर मवेशी न दिखें।
- पंचायत से लेकर निगम तक सभी जिम्मेदार इकाइयों को सक्रिय किया जाए।
- हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को सभी सुझावों पर पुनर्विचार करने के निर्देश।
- मवेशियों के लिए स्थायी आश्रय, पानी और चारे की व्यवस्था की जाए।








