बिलासपुर। विश्वकर्मा जयंती के दिन मस्तूरी रोड पर युवाओं ने कार रैली निकालकर जमकर स्टंटबाजी की। दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियों के काफिले में शामिल युवकों ने चलती कार की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर खतरनाक करतब दिखाए। हैरानी की बात यह रही कि युवकों ने खुद ही इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 18 गाड़ियां जब्त कर लीं और वाहन मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
Also Read – भाजपा के पदाधिकारी और स्मार्ट मीटर का अनोखा विरोध देखिये VIDEO
फार्महाउस पार्टी के लिए निकली थी रैली
मस्तूरी थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर कुछ युवक लावर स्थित एक फार्महाउस में पार्टी करने के लिए निकले थे। फार्महाउस पहुंचने से पहले ही उन्होंने सड़क पर रैली निकालकर हुड़दंग मचाया और कुछ समय के लिए सड़क भी जाम कर दी। इसी बीच एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया। वीडियो मिलते ही पुलिस ने कार नंबर ट्रेस कर जांच शुरू की और इस घटना में शामिल सभी वाहनों को जब्त कर लिया।
हाई कोर्ट की सख्ती के बाद बढ़ी कार्रवाई
बता दें कि कुछ महीने पहले सकरी क्षेत्र में नई कार खरीदने के बाद युवाओं द्वारा की गई स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसके बाद से ही पुलिस सड़क पर स्टंटबाजी और नियम तोड़ने वालों पर लगातार सख्ती बरत रही है। इस बार भी उसी निर्देश के तहत पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त किया और मालिकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
Also Read – CG NEWS: रेत माफिया से कथित डील का विधायक का ऑडियो वायरल, राजनीति में मचा हड़कंप
पुलिस का सख्त संदेश
मस्तूरी एसडीओपी लालचंद मोहले ने बताया कि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि युवक खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। वीडियो की मदद से वाहनों की पहचान की गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें सड़क पर न सिर्फ खतरनाक हैं, बल्कि आम लोगों की जान को भी जोखिम में डालती हैं।








