IMG_5401
मेडिकल बिल में फर्जीवाड़ा: शिक्षक नेता पर लटकी FIR की तलवार
Share on

बिलासपुर। मेडिकल बिल फर्जीवाड़ा में शिक्षक नेता व संकुल समन्वयक पर एफआईआर की तलवार लटक रही है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा ने एफआईआर दर्ज कराने सिटी कोतवाली थाने में दस्तावेजों के साथ आवदेन सौंपा है। शिक्षक नेता के साथ ही हेड मास्टर पत्नी पर भी पुलिस कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।

शिक्षा विभाग में फर्जी मेडिकल री इंबर्समेंट बिलों के जरिए लाखों रुपए की हराफेरी करने वाले पौंसरा संकुल समन्वयक व शिक्षक नेता साधेलाल पटेल व हेड मास्टर पत्नी के खिलाफ बिल्हा ब्लॉक के बीईओ भूपेंद्र कौशिक ने सोमवार को सिटी कोतवाली थाना में फर्जीवाड़ा से संबंधित दस्तावेज सौंपे और एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित में पत्र दिया है।

Also Read – Collector SP Conference: अपराधियों में दिखे वर्दी का ख़ौफ़

बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पौंसरा संकुल प्रभारी शिक्षक साधेलाल पटेल को संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने 8 अक्टूबर को निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई जेडी ने विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद की थी। इस मामले से जुड़े लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। हेराफेरी में शामिल होने के आरोप में साधेलाल पटेल की पत्नी बैगा स्कूल की प्रधान पाठक राजकुमारी पटेल को भी निलंबित कर दिया गया है।

शिक्षक एवं संकुल समन्वयक पौंसरा और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष साधेलाल पटेल ने फर्जी चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक प्रस्तुत कर लाखों रूपए का आहरण कर लिया है। इस मामले की जांच हुई। डीईओ ने जांच प्रतिवेदन कार्रवाई के लिए जेडी को सौंपा। इस जांच में पाया गया कि साधेलाल पटेल द्वारा स्वयं के नाम से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से 7,73,564 रूपए का चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक स्वीकृत कराकर भुगतान हेतु कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा में प्रस्तुत किया गया। जबकि मेडिकल स्टोर द्वारा प्रदत्त किया गया देयक 77,000 रूपए का हैं। यह बिल असीम वर्मा के नाम से हैं। पटेल ने उमाशंकर चौधरी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला, बन्नाकडीह का 5,42,535 रूपए का मेडिकल देयक सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से स्वीकृत कराकर प्रस्तुत किया गया। दस्तावेज निरीक्षण में पाया गया कि उक्त बिल 1,43,000 रूपए का है जो कि असीम वर्मा के नाम से हैं। साधेलाल पटेल ने अपनी पत्नी श्रीमती राजकुमारी पटेल पाधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला, दैहानपारा बैमा के नाम से 4,03,327 रूपए का मडिकल देयक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा में प्रस्तुत किया।

Also Read – BharatMala Project Scam: 43 करोड़ का प्रोजेक्ट स्कैम

पति के बाद पत्नी हुई सस्पेंड, ये है जेडी का निलंबन आदेश


जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा अंतर्गत साधेलाल पटेल शिक्षक एवं संकुल समन्वयक पौंसरा के विरूद्ध फर्जी चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक प्रस्तुत करने संबंधी शिकायत की जांच कराई गई। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर का कार्यालयीन पत्र द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार आर्थिक अनियमितता की प्रमाणिक रूप से पुष्टि होना पाया गया है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक बिलासपुर के अनुसार चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों की राशि 33,123 व 40947 रू. आहरित कर पूर्व में संबंधित कर्मचारियों को भुगतान किया गया है, परन्तु उक्त दोनो देयकों की राशि कुटरचित कर पुनः एक अन्य कर्मचारी को 433123 रू. एवं राजकुमारी पटेल (पति साधेलाल पटेल) को 240947 रू. नियम विरूद्ध आहरित कर भुगतान किया गया हैं। उक्त राशि राजकुमारी पटेल के खाता क्रमांक. 5402046873 में अंतरित होना प्रदर्शित हैं। राजकुमारी पटेल ने 09।अक्टूबर 2025 को सुनवाई में अतिरिक्त राशि प्राप्त होना स्वीकार किया हैं। राजकुमारी पटेल द्वारा अतिरिक्त राशि प्राप्त होने की जानकारी उच्च कार्यालय में नहीं दी गई हैं। प्रकरण में राजकुमारी पटेल की संलिप्तता स्पष्ट रूप से हैं। इस बाबत राजकुमारी पटेल को स्पष्टीकरण जारी किया गया था जिसका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया।

Also Read – कोल स्कैम: IAS ने प्रापर्टी में किया इन्वेस्ट

राजकुमारी पटेल का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता हैं। एतद्वारा छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत राजकुमारी पटेल प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला दैहानपारा (बैमा) वि.खं. बिल्हा जिला बिलासपुर को निलंबित किया जाता हैं तथा इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा जिला बिलासपुर नियत किया जाता हैं। निलंबन अवधि में राजकुमारी पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

पटवारियों के फड़ में पुलिस की दबिश, पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 8 गिरफ्तार

Share on

Share onजांजगीर। बीती रात पुलिस ने पटवारियों के जुए के फड़ में दबिश देकर 8 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 7


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!